बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Actor Sushant Singh Rajput) का कुक दिपेश सावंत को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार को ड्रग्स मामले की जांच में गिरफ्तार कर लिया है. दिपेश को ड्रग्स के सेवन के आरोपों की विस्तृत जांच में गिरफ्तार किया गया है. सांवत से शनिवार को पूछताछ के लिए एजेंजी द्वारा बुलाया गया और बयान को रिकॉर्ड किया गया.
सुशांत सिंह राजपूत के घर AIIMS के डॉक्टरों की टीम को लेकर पहुंची CBI
शनिवार को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले (Shushant Singh Death Case) में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के भाई शौविक (Showik) और सुशांत के होम मैनेजर सैमुअल मिरांडा (Samuel Miranda) को 9 सितंबर तक NCB की हिरासत में भेजा गया. अब एजेंसी रिया चक्रवर्ती और शौविक को आमने सामने बिठाकर पूछताछ करेगी.
इससे पहले दोनों को आज सुबह नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई की एक कोर्ट में पेश किया था. NCB की तरफ से दोनों की पांच दिनों की कस्टडी की मांग की गई थी. जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. NCB ने दोनों की 5 दिनों की कस्टडी के साथ एक कथित ड्रग डीलर कैजन इब्राहिम को भी कोर्ट में पेश किया था.
शौविक और सैमुअल ने पूछताछ में बताया- 'रिया के कहने पर सुशांत के लिए मंगाते थे ड्रग्स' : NCB सूत्र
इब्राहिम से भी इस केस में पूछताछ की जा रही है. एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक शौविक और मिरांडा इब्राहिम और जैद से अब्दुल बासित के जरिए ड्रग्स लेते थे. जैद और बासित दोनों ही एनसीबी की हिरासत में हैं. सूत्रों के मुताबिक इन ड्रग्स की कीमत गूगल पे के जरिए दी जाती थी. मिरांडा और शौविक को शुक्रवार को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था. एनसीबी सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रही है.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले की जांच सीबीआई के अलावा प्रवर्तन निदेशालय और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी कर रहा है. सुशांत 14 जून को मुंबई स्थित आवास पर मृत अवस्था में पाए गए थे. मुंबई पुलिस ने दावा किया था कि एक्टर ने आत्महत्या की है. इसके बाद जुलाई में सुशांत के परिवार की रिय़ा चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं