![शातिर महिला, हनीट्रैप और फिर ब्लैकमेलिंग... आत्महत्या से पहले होटल मालिक ने वीडियो में बताई अपनी दर्दनाक कहानी शातिर महिला, हनीट्रैप और फिर ब्लैकमेलिंग... आत्महत्या से पहले होटल मालिक ने वीडियो में बताई अपनी दर्दनाक कहानी](https://c.ndtvimg.com/2024-11/o044rmkg_blackmailing_625x300_25_November_24.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
गुजरात के सूरत में हनी ट्रैप में फंसे एक शख्स की आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. आरोपी लगातार ब्लैकमेल करते हुए उससे पैसों की मांग कर रहे थे जिससे परेशान होकर उसने नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पहले शख्स ने एक वीडियो भी बनाया है. इस वीडियो में उसने आत्महत्या करने के कारण के बारे में बताया है.
आत्महत्या से पहले शख्स ने बनाया था वीडियो
अपने वीडियो में शख्स ने कहा, "मेरा नाम योगेश है मुझे नयना अन्नू झाला, नयना भरत झाला ने हनी ट्रैप में फंसाया है. मेरे होटल पर नयना भरत झाला काम करती थीं. उनकी जेठानी नयना अन्नू झाला इसकी मेन मास्टरमाइंड हैं. मुझे हनी ट्रैप में फंसाकर नयना भरत झाला भगाकर ले गई थी लेकिन चार पांच दिन उसने कहा कि उसे वापस जाना है. उसके बाद मेरे पास 5 लाख रूपये की डिमांड की ओर पैसा नहीं दिया तो मार दूंगी, होटल में तोड़फोड़ करूंगी ऐसी धमकी दी. मुझे मजबूर कर दिया और मेरे से पैसे भी हड़प लिए. थोड़े दिन बाद वापस धमकी का सिलसिला शुरू हो गया और दोबारा 5 लाख मांगे और नहीं देंगे पर होटल बंद कराने की धमकी दी".
शख्स ने कहा आत्महत्या का यही है कारण
उन्होंने आगे कहा, "मेरी आत्महत्या करने का कारण यही है. मेन मास्टरमाइंड नयन अन्नू झाला, अन्नू भरत झाला और उनके पति भरत हैं. उन्हें कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए. मेरी मौत के जिम्मेदार यह चार लोग हैं. मैं चाहता हूं कि वराछा पुलिस थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज हो और इन सभी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने मेरी जिंदगी बरबाद कर दी है. मैं मेरे बीबी बच्चे को छोड़कर जा रहा हूं. मैं अपने बीवी बच्चे को क्या मुंह दिखाऊं इसलिए मैं आत्महत्या कर रहा हूं."
तापी ब्रिज से नदी में कूदकर शख्स ने दी जान
योगेश जाविया ने सूरत के कामरेज तापी ब्रिज से नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली. शुक्रवार सुबह योगेश का शव तापी के तट से मिला. इस मामले में आत्महत्या मामले का वीडियो वायरल होने से पुलिस सख्ते में आई. मामले की गंभीरता को लेकर पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने वाले 4 लोगों के खिलाफ प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कर लिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं