विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2017

सूरत में धू-धू करके जल गई बस, 3 से 4 मिनट की देरी होती तो हो सकता था बड़ा हादसा

सूरत : बस में लगी आग

सूरत: सूरत में स्टेट ट्रांसपोर्ट की बस में आग लग गई, लेकिन गनीमत यह रही कि बस में आग फैलने से पहले ही यात्री बाहर निकल गए थे. हादसे के वक्त बस में 6-7 यात्री सवार थे. बस में आग करीब 12.15 बजे अडाजन इलाके में लगी. चश्मदीदों के मुताबिक- बस में आगे से धुआं निकलना शुरू हुआ, जिसके बाद ड्राइवर ने बस रोक दी. इसके बाद ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए लोगों को बस से नीचे उतार दिया और खुद भी उतर गया. 3-4 मिनट ही बीते होंगे कि बस धू-धू करके जलने लगी. मीडिया में जारी तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि उस समय चारों तरफ काले धुएं का गुबार ही नजर आ रहा था. इसके बाद फायर ब्रिगेड ने आकर आग बुझाई.

अगर लोगों के बस से उतरने में थोड़ी भी देर हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन ड्राइवर की समझदारी और फायर ब्रिगेड की तत्परता से पूरे मामले पर काबू पाया गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com