विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2016

सीवीसी केवी चौधरी की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC में 29 मार्च को सुनवाई

सीवीसी केवी चौधरी की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC में 29 मार्च को सुनवाई
केवी चौधरी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: मुख्य सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) केवी चौधरी की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 29 मार्च को सुनवाई करेगा।

वरिष्ट वकील राम जेठमलानी ने कोर्ट में कहा जिसे जेल में होना चाहिए, वह अपने पद पर बना हुआ है। इस पर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने चुटकी लेते हुए कहा कि अब तक आपने कई लोगों को जेल से बाहर लाने के लिए बहस की है और कई लोगों को लेकर भी आए। यह एक ऐसा मामला है जिसमें आप किसी को जेल भेजना चाहते हैं। सुप्रीम कोर्ट इस मामले में नोटिस पहले ही जारी कर चुका है।

पिछले ही साल सीबीडीटी के पूर्व प्रमुख केवी चौधरी को पिछले साल नया मुख्य सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) नियुक्त किया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुख्य सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) केवी चौधरी, सुप्रीम कोर्ट, KV Chowdary, Supreme Court