विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 21, 2020

पूर्व CJI रंजन गोगोई के खिलाफ याचिका पर सुनवाई करने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को पूर्व प्रमुख न्यायाधीश रंजन गोगोई के खिलाफ दाखिल याचिका को खारिज कर दिया है. इस याचिका में मांग की गई थी कि सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई के कार्यकाल के दौरान उनके कामकाज की इन-हाउस जांच हो. 

Read Time: 3 mins
पूर्व CJI रंजन गोगोई के खिलाफ याचिका पर सुनवाई करने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
पूर्व सीजेआई के कामकाज की जांच की मांग वाली दो साल पुरानी याचिका खारिज. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को पूर्व प्रमुख न्यायाधीश रंजन गोगोई (Chief Justice of India Ranjan Gogoi) के खिलाफ दाखिल याचिका को खारिज कर दिया है. इस याचिका में मांग की गई थी कि सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई के कार्यकाल के दौरान उनके कामकाज की इन-हाउस जांच हो. सुप्रीम कोर्ट ने अपनी सुनवाई में कहा कि ये याचिका दो साल पहले दाखिल हुई थी और एक साल से इस पर सुनवाई की मांग भी नहीं की गई है. सुनवाई कर रही जस्टिस अरुण मिश्रा की बेंच ने कहा कि जस्टिस गोगोई रिटायर हो गए हैं और अब ये याचिका निष्प्रभावी हो चुकी है. बता दें कि पूर्व सीजेआई अब राज्यसभा सांसद हैं. 

जस्टिस मिश्रा की बेंच ने इस जनहित में दाखिल की गई याचिका को 'गैरजरूरी' बताते हुए कहा कि इसपर पिछले दो सालों से एक बार भी सुनवाई की मांग नहीं की गई है. इस बेंच में जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस कृष्णा मुरारी भी थे. जजों ने याचिकाकर्ता से पूछा कि 'आपने पिछले दो सालों में सुनवाई के लिए दबाव क्यों नहीं डाला? चूंकि पूर्व सीजेआई ऑफिस छोड़ चुके हैं, अब यह याचिका व्यर्थ हो चुकी है.'

बेंच ने याचिकाकर्ता अरुण रामचंद्र हुबलीकर से कहा कि वो इस याचिका की सुनवाई नहीं कर सकते. हुबलीकर ने पूर्व सीजेआई के कार्यकाल में उनके कामकाज को लेकर आरोप लगाए थे और इसे लेकर इन-हाउस जांच की मांग की थी. उन्होंने गोगोई के कार्यकाल में कथित ‘अनियमितताओं' की जांच करने की मांग की थी. हालांकि पीठ ने जवाब दिया, ‘माफ कीजिए, हम इस याचिका पर विचार नहीं कर सकते हैं.'

उन्होंने जस्टिस मिश्रा की बेंच के सामने दावा किया कि उन्होंने शीर्ष अदालत के सेक्रेटरी जनरल से याचिका को लिस्ट करने के आग्रह के साथ मुलाकात की थी, लेकिन उनकी याचिका सुनवाई के लिए लिस्ट नहीं की गई.

बता दें कि जस्टिस (रिटायर्ड) गोगोई पिछले 17 नवंबर को रिटायर हो गए थे. उन्होंने ही दशकों से खिंचे आ रहे संवेदनशील अयोध्या मुद्दे पर राम मंदिर के पक्ष में फैसला सुनाया था.

(भाषा से इनपुट)

Video: रवीश कुमार का प्राइम टाइम: कोर्ट की अवमानना की लक्ष्मण रेखा का सवाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बचा लिया गया बचपन! गाजियाबाद में स्लॉटर हाउस से मुक्त करवाए गए 57 नाबालिग, मालिक समेत 6 आरोपी गिरफ्तार
पूर्व CJI रंजन गोगोई के खिलाफ याचिका पर सुनवाई करने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
"राष्ट्र निर्माण में आपकी भागीदारी का गवाह बनेगा": काशी के फर्स्ट टाइम वोटर्स को लिखे पत्र में पीएम मोदी ने की वोट करने की अपील
Next Article
"राष्ट्र निर्माण में आपकी भागीदारी का गवाह बनेगा": काशी के फर्स्ट टाइम वोटर्स को लिखे पत्र में पीएम मोदी ने की वोट करने की अपील
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;