विज्ञापन
This Article is From May 20, 2019

SC के पूर्व जज मार्कंडेय काटूज ने पाक क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को बताया मूर्ख और पिछड़ा, जाने क्या है पूरा मामला...

मार्कंडेय काटजू ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि पाकिस्तान क्रिकेटर शाहिद अफरीदी जैसे मुस्लिम जो अपनी बेटियों को आउटडोर गेम खेलने की इजाजत नहीं देते हैं, मूर्ख, पिछड़े, सामंती दिमाग वाले बड़े लोग, प्रतिक्रियावादी और मूर्ख हैं.

SC के पूर्व जज मार्कंडेय काटूज ने पाक क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को बताया मूर्ख और पिछड़ा, जाने क्या है पूरा मामला...
मार्कंडेय काटजू ने शाहिद अफरीदी पर की टिप्पणी
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू (Markandey Katju) ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी पर तंज कसा है. उन्होंने (Markandey Katju) अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि पाकिस्तान क्रिकेटर शाहिद अफरीदी जैसे मुस्लिम जो अपनी बेटियों को आउटडोर गेम खेलने की इजाजत नहीं देते हैं, मूर्ख, पिछड़े, सामंती दिमाग वाले बड़े लोग, प्रतिक्रियावादी और मूर्ख हैं. मार्कंडेय काटजू (Markandey Katju)अपने फेसबुक पोस्ट में आगे लिखा कि इस पोस्ट पर कोई भी बेवकूफी या अभद्र टिप्पणी करने वाले को तुरंत प्रभाव से ब्लॉक किया जाएगा. इसलिए कुछ लिखने से पहले इसका खयाल जरूर रखें. शाहिद अफरीदी को लेकर की गई इस टिप्पणी को महज दो घंटे के अंदर 500 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. जबकि 159 लोगों ने कॉमेंट और कुल 15 लोगों ने शेयर किया है.

बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब मार्कंडेय काटजू अपने बयान की वजह से सुर्खियां बटोरते रहे हैं. इससे पहले उन्होंने कहा था कि अपनी ज़िन्दगी में कई फैसले किए होंगे, लेकिन उनके मुताबिक, आज वह एक अंतरजातीय विवाह को लेकर असमंजस में हैं. बता दें कि मार्कन्डेय काटजू से एक ऐसे पढ़े-लिखे युगल ने सलाह मांगी थी, जो शादी करना चाहते थे, लेकिन अलग-अलग जाति से ताल्लुक रखते थे, और लड़की के माता-पिता विवाह के सख्त खिलाफ थे.सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश के अनुसार, बहुत-से युवक-युवतियां उनसे शादी को लेकर सलाह मांगते रहे थे, जब वे अलग-अलग जातियों से हों, और एक-दूसरे से प्यार करते हों, लेकिन उनके माता-पिता (या किसी एक के माता-पिता) शादी के सख्त खिलाफ हों. मार्कन्डेय काटजू ने कहा था कि चूंकि युवक-युवती ने उनके प्रति विश्वास व्यक्त किया है, इसलिए उन्हें सही सलाह ही देनी चाहिए. लेकिन हाल ही में उन्हें फेसबुक पर एक संदेश मिला, जिसमें अनुसूचित जाति का एक युवक और अन्य पिछड़े वर्ग की एक लड़की एक-दूसरे से मोहब्बत करते हैं, और शादी करना चाहते हैं, लेकिन युवती के माता-पिता शादी के सख्त खिलाफ हैं.

यह भी पढ़ें- जब शख़्स ने दी रामचरितमानस पढ़ने की सलाह तो जस्टिस काटजू ने दिया दिलचस्प जवाब...

दोनों एक ही शहर में सरकारी अस्पताल में डॉक्टर के रूप में नौकरी भी करते हैं, लेकिन लड़की के माता-पिता के अनुसार, इस शादी से समाज में उनकी इज़्ज़त पर हर्फ आएगा.सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश के अनुसार, "मेरी सोच यह कहती है कि ऐसी स्थिति में विद्रोह करना सही है, क्योंकि जाति व्यवस्था हमारे समाज के लिए श्राप है, और यह जितना जल्दी खत्म हो, उतना बेहतर होगा... अंतरजातीय और अंतरधर्म विवाहों से जातिवाद को खत्म करने में सहायता मिलती है, सो, यह देश के लिए अच्छे हैं...

यह भी पढ़ें- मार्कंडेय काटजू ने लोकसभा चुनाव पर कसा तंज, कहा-अब ताज उछाले जाएंगे, तख्त गिराए जाएंगे और फिर...

लेकिन दूसरी ओर, वास्तविकता को भी देखा जाना ज़रूरी है... इस मामले में लड़की के माता-पिता उच्च रक्तचाप और अन्य रोगों से ग्रसित हैं, और अगर उनकी बेटी एक दलित युवक से शादी कर लेती है, तो यह उनके लिए झटका होगा, जिससे उन्हें दिल का दौरा पड़ सकता है, और उनकी मौत हो सकती है, या वे खुदकुशी कर सकते हैं..."जस्टिस मार्कन्डेय काटजू के मुताबिक, उनकी कशमकश यही है, अगर मैं युवक-युवती को शादी करने का सुझाव देता हूं, तो मेरे हाथ खून से रंग सकते हैं... सो, क्या सलाह दूं मैं उन्हें...? अपने सिद्धांतों के विरुद्ध जाऊं, या अपने हाथों को खून से रंगने से बचाऊं...?"

वीडियो- जज के ख़िलाफ़ सबूत होने पर भी नहीं हुई कार्रवाई : जस्टिस काटजू 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com