कोरेाना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लगाई जा रही सभी पाबंदियों का पालन करने की अपील लोगों से करते हुए सुपर स्टार रजनीकांत ने मंगलवार को कहा ‘‘यह वक्त भी गुजर जाएगा.'' तमिल नववर्ष के अवसर पर वीडियो संदेश में अभिनेता रजनीकांत ने दुनिया भर में बसे तमिलों से अनुरोध किया कि खुद को इस संक्रमण से बचाने के लिए पांबदियों का पालन करें और इस साल परिवार के सदस्यों के लिए यही सबसे बड़ा तोहफा होगा. उन्होंने वीडियो में कहा, ‘‘कोरोना वायरस से पूरी दुनिया प्रभावित हुई है और भारत और तमिलनाडु भी इससे अलग नहीं हैं. जो आपसे दूर हैं, आपके रिश्तेदार, परिवार के सदस्य, वे हमेशा आपके बारे में सोचते हैं, आपकी चिंता करते हैं.''
उन्होंने कहा, ‘‘आप जिस भी देश में रहते हैं, कृपया पाबंदियों का पालन करें और अपनी सुरक्षा करें. इस साल यही आपके रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों के लिए आपका सबसे बड़ा तोहफा होगा.'' रजनीकांत ने कहा है, ‘‘अच्छे से रहें, चिंता ना करें. यह वक्त भी गुजर जाएगा.''
बता दें कि मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 10815 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1463 नए मामले सामने आए हैं और 29 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से अब तक 353 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1190 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने का फैसला किया है.
Video: राजनीति में रजनीकांत ने रखा कदम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं