विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2015

'आप' की रैली में सुसाइड मामला : दिल्ली प्रशासन और पुलिस आमने-सामने

'आप' की रैली में सुसाइड मामला : दिल्ली प्रशासन और पुलिस आमने-सामने
किसान गजेंद्र सिंह की फाइल फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर मंतर पर आम आदमी पार्टी की रैली में एक किसान गजेंद्र सिंह की आत्महत्या के मामले में दिल्ली प्रशासन और दिल्ली पुलिस आमने-सामने आ गई है।

दिल्ली पुलिस पर जांच में असहयोग करने का आरोप लगाते हुए दिल्ली में डीएम ने दिल्ली पुलिस के डीसीपी को पत्र लिखकर जांच में सहयोग करने और जानकारी साझा करने के लिए कहा है। साथ ही डीएम ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि ऐसा न करने से दिल्ली पुलिस CrPC का उल्लंघन कर रही है। डीएम ने अपने खत में CrPC की धारा 174 (1) और दिल्ली पुलिस स्थापना कानून की धारा 122,B(iii) का जिक्र करते हुए डीएम द्वारा जांच और जानकारी लेने के अधिकार का प्रावधान बताया है।

उधर, इस मामले पर दिल्ली पुलिस के कमिशनर बीएस बस्सी का कहना है कि जो जरूरी वह किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई गाजरिश अगर कानून के खिलाफ होगी तो साफ तौर पर हम उशे नजरअंदाज करेंगे।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार ने जहां इस हादसे की मैजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए थे वहीं केंद्र सरकार ने दिल्ली पुलिस से जांच कर रिपोर्ट जल्द से जल्द सौंपने को कहा है।

इस पूरे मामले में दिल्ली पुलिस ने अपनी ओर दर्ज एफआईआर में बिना किसी का नाम लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर गजेंद्र सिंह को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है, वहीं दिल्ली सरकार की ओर से बयान में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस हादसे के लिए जिम्मेदार है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गजेंद्र सिंह, किसान आत्महत्या, दिल्ली पुलिस, दिल्ली प्रशासन, आप रैली, आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल, Arvind Kejriwal, Farmer Suicide, Delhi Police, Delhi Administration, AAP Rally, Aam Admi Party
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com