विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2023

PHOTOS: सिक्किम में बादल फटने से अचानक आई बाढ़, NH 10 का हिस्सा भी बहा, अलर्ट जारी

सिक्किम में बादल फटने के बाद अचानक आई बाढ़ को ध्यान में रखते हुए, तीस्ता नदी के आसपास बसे कई परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है.

PHOTOS: सिक्किम में बादल फटने से अचानक आई बाढ़, NH 10 का हिस्सा भी बहा, अलर्ट जारी
सिक्किम में तीस्ता नदी में आई बाढ़ से बिगड़े हालात
नई दिल्ली:

सिक्किम के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. बाढ़ की वजह से कई जगहों पर NH 10 का कुछ हिस्सा टूट भी गया है. जिस कारण गंगटोक का देश के अन्य हिस्सों से संपर्क टूट गया है. मंगलवार देर रात उत्तरी सिक्किम में बादल फटने की वजह से तीस्ता नदी के जलस्तर में अचानक से बढ़ोतरी दर्ज की गई. इस वजह से नदी से लगने वाले कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए. नदी के जलस्तर में अचानक आई बढ़ोतरी की वजह से कई इलाकों में पानी घुस गया है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नदी के जलस्तर में आई अचानक बढ़ोतीर की वजह से 23 जवानों के लापता होने की भी सूचना है. जिनकी तलाश जारी है. 


तीस्ता नदी में आए तेज बहाव की वजह से नेशनल हाईवे का एक बड़ा हिस्सा ढह गया है. स्थानीय लोगों ने बुधवार को तीस्ता नदी के रौद्र रूप को अपने कैमरे में भी कैद किया. तीस्ता नदी के तेज बहाव में कई पुल और कई अहम सड़कें नदी के तेज बहाव के साथ बह गईं. 

Latest and Breaking News on NDTV

अचानक आई बाढ़ ने गंगटोक से लगभग 30 किलोमीटर दूर सिंगतम शहर में तीस्ता नदी के इंद्रेनी पुल को अपनी चपेट में ले लिया. गंगटोक जिला प्रशासन ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि बलूतार गांव का एक संपर्क पुल भी सुबह 4 बजे के आसपास बह गया. सिंगताम में नदी बेसिन के पास के कई घरों के लोगों को राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया है. 

Latest and Breaking News on NDTV

गंगटोक से लगभग 90 किलोमीटर उत्तर में तीस्ता बांध के पास चुंगथांग शहर के निवासियों को भी बचाया गया है. रक्षा मंत्रालय के अनुसार, उत्तरी सिक्किम में सिंगतम को चुंगथांग से जोड़ने वाले डिकचू और टूंग कस्बों में दो पुल भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) इलाकों में स्थानीय लोगों को बचाने और निकालने के काम जुटा है. 


इससे पहले सिक्किम के उत्तरी और पूर्वी जिलों में अचानक बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया था. सिक्किम के कुछ हिस्सों में कल (मंगलवार) रात से भारी बारिश हो रही है. जारी अलर्ट में कहा गया है कि गाज़ोलडोबा, दोमोहनी, मेखलीगंज और घीश जैसे निचले इलाके प्रभावित हो सकते हैं. अलर्ट रहें. 

Latest and Breaking News on NDTV

मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने सिंगताम का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अचानक आई इस बाढ़ में कोई घायल नहीं हुआ है लेकिन सार्वजनिक संपत्ति को काफी नुकसान जरूर हुआ है. कुछ लोगों के लापता होने की भी खबर है. राहत और बचाव तेज गति से चलाया जा रहा.  

Latest and Breaking News on NDTV

तीस्ता नदी के किनारे रहने वालों को भी अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने घर खाली करने की सलाह दी गई है. सिक्किम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक चेतावनी में कहा है कि सभी को सतर्क रहने और तीस्ता नदी बेसिन के किनारे यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com