महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Maharashtra CM Uddhav Thackeray) ने अपने चचेरे भाई और महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे (MNS Chief Raj Thackeray) का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा और कहा कि राज्य में अब 'मराठी' के बाद 'हिंदुत्व' का खेल चल रहा है. उन्होंने कहा कि हमे ऐसे खेल पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है.
मुख्यमंत्री ने कहा, "हमने ऐसे भोंपू (लाउडस्पीकर) वाले खूब देखे हैं. राज्य की जनता सब समझती है. हमें हिंदुत्व का डंका बजाने की जरूरत नहीं है. हमारी तुलना हमारे काम से कीजिए."
लोकसत्ता अखबार से मुलाकात में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, "हमसे सवाल पूछा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने लाउडस्पिर निकाले फिर यहां के मुख्यमंत्री ने क्यों नहीं?"
उद्धव ठाकरे ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कितने लोगों की जान गई, इसे सबने देखा. वहां कई लोगों को अंतिम संस्कार भी नहीं हो सका. उन्होंने कहा, मुझे मेरे राज्य की जनता की चिंता अधिक है.
शिवसेना नेता ने कहा कि लाउडस्पीकर का मुद्दा सभी धर्मो से जुड़ा है, सिर्फ अजान से नहीं. उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर से इतनी परेशानी है तो जैसे नोटबंदी पूरे देश में लागू की गई थी, वैसे ही केंद्र सरकार क्यों नहीं लाउडस्पीकर को लेकर एक राष्ट्रीय नीति बना देती है?
'जब बाबरी मस्जिद गिराई गई तो वे बिलों में घुस गए...' : BJP पर बरसे CM उद्धव ठाकरे
बता दें कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे की आज शाम औरंगाबाद में एक सार्वजनिक सभा है. इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं कि 16 शर्तों के साथ सभा की इजाजत पाने वाले राज ठाकरे इसमें क्या बोलने वाले हैं? और उनके निशाने पर कौन होगा?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं