लगातार बारिश से हुये भूस्खलन (Landslide) के कारण मेघालय (Meghalaya) के लुमशनोंग इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 6 (National Highway 6) का कुछ हिस्सा धंस गया है. इस राज मार्ग के धसने के बाद से मध्य भारत का पूर्वोत्तर के कई हिस्सों में फिलहाल आवाजाही बंद हो गई है.यह राजमार्ग दक्षिणी असम, मिजोरम, त्रिपुरा और मणिपुर के कुछ हिस्सों को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ता है. राजमार्ग की मरम्मत का काम अथॉरिटी के द्वारा किया जा रहा है.
नेशनल हाईवे का एक हिस्सा धंसने के बाद फिलहाल राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद है. पिछले महीने असम में आई बाढ़ के कारण इस क्षेत्र से देश के बाकी हिस्सों के लिए रियाल लिंक पहले ही टूट गया था, जिसको अभी तक बहाल नहीं किया जा सका है. इसके बाद अब राजमार्ग 6 के धंसने से फिलहाल इस मार्ग पर आवाजाही बंद हो गई है. अगर इस मार्ग पर आवाजाही जल्द ही शुरू नहीं हुई तो दक्षिणी असम, मिजोरम, त्रिपुरा और मणिपुर के कुछ हिस्सों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है.
#WATCH | East Jaintia Hills, Meghalaya: Due to an unrelenting heavy downpour, some parts of the road on National Highway-6 under Lumshnong Police Station limits got heavily damaged, leading to traffic disruption.
— ANI (@ANI) June 16, 2022
(Source: East Jaintia Hills district police) pic.twitter.com/8huoFIiN86
ये भी पढ़ें: पुलिस हमारे सांसदों और कार्यकर्ताओं के साथ ऐसे व्यवहार कर रही जैसे हम आतंकवादी हों : अधीर रंजन चौधरी
सिलचर- शिलांग उड़ान रद्द
मेघालय में लगातार हो रही बारिश के बाद से सिलचर और शिलांग के बीच हवाई उड़ानों को बंद कर दिया गया है. स्थानीय प्रशासन का कहना है कि खराब मौसम के चलते यह कदम उठाया गया है. आज मेघालय में भारी बारिश होने के कारण शिलांग की उड़ान को रद्द कर दिया गया है.
Video : 'अग्निपथ' योजना के खिलाफ बिहार में गुस्सा, जहानाबाद में रेलवे ट्रैक जामकर छात्रों ने किया पथराव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं