विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2016

दलित छात्र की खुदकुशी के विरोध में हैदराबाद यूनिवर्सिटी की डी.लिट उपाधि लौटाएंगे अशोक वाजपेयी

दलित छात्र की खुदकुशी के विरोध में हैदराबाद यूनिवर्सिटी की डी.लिट उपाधि लौटाएंगे अशोक वाजपेयी
अशोक वाजपेयी की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: जाने-माने साहित्यकार अशोक वाजपेयी ने हैदराबाद यूनिवर्सिटी के एक दलित छात्र की आत्महत्या के बाद संस्थान के प्रशासन के रवैये के प्रति विरोध दर्ज कराते हुए यूनिवर्सिटी की ओर से प्रदान की गई डी. लिट की उपाधि को वापस करने का फैसला किया है।

वाजपेयी ने पीटीआई से कहा, 'दलित छात्र रोहित वेमुला दलित-विरोध और मतभेदों के प्रति दिखाई गई असहिष्णुता के चलते आत्महत्या करने को मजबूर हुआ, जो एक लेखक बनना चाहता था। मैंने यूनिवर्सिटी के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सम्मान वापस करने का फैसला किया है, जो संभवत: राजनीतिक दबाव में काम कर रहे थे।

ललित कला अकादमी के पूर्व अध्यक्ष वाजपेयी को कुछ साल पहले हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय ने डी.लिट की मानद उपाधि प्रदान की थी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने मानवीय गरिमा और ज्ञान के खिलाफ कार्रवाई की है।

रोहित ने रविवार की रात को आत्महत्या कर ली थी। वह उन पांच शोध छात्रों में शामिल था, जिन्हें पिछले साल अगस्त में यूनिवर्सिटी ने निलंबित कर दिया था।

लेखकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा की विभिन्न घटनाओं के खिलाफ नहीं बोलने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए वाजपेयी उन शुरुआती लेखकों में शामिल थे, जिन्होंने अपना साहित्य अकादमी पुरस्कार सरकार को लौटा दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हैदराबाद यूनिवर्सिटी, रोहित वेमूला, अशोक वाजपेयी, छात्र की खुदकुशी, Hyderabad University, Rohit Vemula, Ashok Vajpeyi, Student Suicide
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com