विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2024

भोपाल में आवारा कुत्तों ने 6 साल के बच्चे को नोच-नोच कर मार डाला, पीड़ित परिवार को डीएम ने दी आर्थिक मदद

परिजनों ने बिना पुलिस को बताएं बच्चों को दफना दिया और पुलिस को सूचना नहीं दी. वहीं, जब पुलिस मालूमात कर उन तक पहुंची तो फिर उन्होंने शपथ पत्र देकर पुलिस को सारी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने प्रशासन से शव को निकालने की अनुमति लेकर शव को निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

भोपाल में आवारा कुत्तों ने 6 साल के बच्चे को नोच-नोच कर मार डाला, पीड़ित परिवार को डीएम ने दी आर्थिक मदद
नगर निगम की टीम ने आवारा कुत्तों को पकड़ना शुरू कर दिया है.

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार जारी है. कुछ दिनों पहले शहर के एमपी नगर इलाके में एक दिन में 21 लोगों को एक कुत्ते ने काट लिया था. वहीं, अब 6 महीने के मासूम बच्चे को तीन आवारा कुत्तों ने बुरी तरह नोंच लिया, फिर बच्चे की मौत हो गई. मामला सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आया और अब नगर निगम की टीम ने आवारा कुत्तों को पकड़ना शुरू कर दिया है.

बताया जाता है कि 10 जनवरी को मां ने दूध पिलाकर नन्हें केशव को सुला दिया, लेकिव वो सोता ही रह गया. मां मज़दूरी करने चली गई. दो बहनों को रखवाली के लिये छोड़ा था. लेकिन वो दोनों खेलते खेलते दूर चली गईं, तभी 3 कुत्ते पार्क में सोते केशव पर हमला कर दिया. पुलिस ने तीन दिन बाद बच्चे के शव को कब्र से निकाला और उसका पोस्टमार्टम कराया.

परिजनों ने बिना पुलिस को बताएं बच्चों को दफना दिया और पुलिस को सूचना नहीं दी. वहीं, जब पुलिस मालूमात कर उन तक पहुंची तो फिर उन्होंने शपथ पत्र देकर पुलिस को सारी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने प्रशासन से शव को निकालने की अनुमति लेकर शव को निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

तहसीलदार एमएल पवार ने कहा कि पुलिस में बच्चों के शव को कब्र से निकलने की परमिशन मांगी थी. जिसके बाद हमारे द्वारा पुलिस का सहयोग करते हुए उसे शक को कब्र से निकलने की अनुमति दी गई. इस दर्दनाक हादसे के वक्त जब नगर निगम की टीम कुत्तों को पकड़ने पहुंची तो पशु प्रेमी उनसे उलझ बैठे.

भोपाल के कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह ने कहा कि यह संवेदनशील और दुखद मामला है. इस पर प्रशासन और पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया है. हमने एफआईआर के निर्देश दिया है. नियम अनुसार डॉग्स को पकड़ने का निर्देश भी दिया है. पीड़ित परिवार को 50,000 की सहायता दिलाई है और इसके अलावा भी राज्य सरकार द्वारा अतिरिक्त मदद मुहैया कराई जा रही है. सभी की सुरक्षा सुनिश्चित हो इसके लिए हम बड़े पैमाने पर अभियान चलाएंगे.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com