देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के मौसम में गुरुवार शाम एकदम करवट बदली और कई इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश भी शुरू हो गई. दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में तो ओले भी गिरे हैं. मई का माह वैसे तो तेज गर्मी का होता है लेकिन गुरुवार को शाम होते-होते मौसम ने रंग बदला और पहले तेज आंधी चली और उसके बाद बारिश शुरू हो गई. यह बारिश करीब आधा घंटा तक चली. कभी यह तेज हो रही थी तो कभी धीमी हो रही थी. इस दौरान गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में थोड़ी देर के लिए ओले भी गिरे.
Dust storm & strong winds hit parts of Delhi, visuals from near Nirman Bhawan. pic.twitter.com/SIiXXhmKgh
— ANI (@ANI) May 14, 2020
#WATCH Dust storm & strong winds hit parts of Delhi, visuals from Janpath area. pic.twitter.com/wePKOOMQUD
— ANI (@ANI) May 14, 2020
दिल्ली के अलावा नोएडा और गाजियाबाद में भी आंधी और बारिश की खबर हैं. शाम करीब पौने छह बजे आंधी चलना शुरू हुई, इसके बाद बारिश और ओले गिरने शुरू हो गए. कुछ इलाकों में करीब 15 मिनट तक बारिश काफी तेज रही. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने बारिश और ओले गिरने के फोटो और वीडियो शेयर किए हैं.बाद में भी कुछ देर तक हल्की बारिश का दौर जारी रहा.
मई के माह में जब उत्तर और मध्य भारत के ज्यादातर हिस्सों में तापमान 40 से 45 डिग्री तक पहुंच जाता है, बारिश और इस ओलावृष्टि ने लोगों को हैरान कर दिया है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में देश के विभिन्न हिस्सों में आंधी और बारिश होने की संभावना जताई है. (एएनआई से भी इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं