विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2016

अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से भारत विरोधी नारे लगाए गए, पत्थर भी फेंके गए

अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से भारत विरोधी नारे लगाए गए, पत्थर भी फेंके गए
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बीएसएफ ने पाक रेंजर्स के सामने विरोध दर्ज कराया.
पाक की दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों ने 10 मिनट तक भारत विरोधी नारेबाजी की.
रिट्रीट कार्यक्रम शुरू होने से पहले पाकिस्तान की ओर से पत्थर भी फेंके गए.
अटारी (पंजाब): अटारी वाघा बॉर्डर पर आज शाम रिट्रीट कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान की ओर से भारत विरोधी नारे लगाए गए, जिस पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाक रेंजर्स के सामने विरोध दर्ज कराया.

अटारी बॉर्डर पर तैनात अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों ने कम से कम दस मिनट तक भारत विरोधी नारे लगाए. अधिकारियों ने बताया कि रिट्रीट कार्यक्रम शुरू होने से कुछ मिनट पहले पाकिस्तान की ओर से पत्थर भी फेंके गए.

अधिकारियों ने बताया कि 50 मिनट के कार्यक्रम के समापन के बाद बीएसएफ ने पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग की.

एक वरिष्ठ बीएसएफ अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से दर्शकों ने नारेबाजी की और अराजक हरकतें की. पथराव की भी खबरें हैं. हमने रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग बुलाई एवं उन्हें इस मुद्दे के बारे में बताया.

उरी में सैन्य शिविर पर आतंकवादी हमले और इसके बाद भारत द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी लॉन्‍च पैडों पर लक्षित हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अटारी बॉर्डर, वाघा बॅार्डर, बीटिंग रिट्रीट, पाकिस्‍तान, बीएसएफ, पाकिस्‍तानी रेंजर्स, पथराव, Atari Border, Wagha Border, Beating Retreat Ceremony, Pakistan, BSF, Pakistan Rangers, Stone Pelting