भारतीय शेयर बाजार आज शानदार मजबूती के साथ खुला है. आज यानी 9 जनवरी को शेयर बाजार के दो प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर खुले हैं. आज के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त उछाल आया
सेंसेक्स 415.69 अंक (0.58%) उछलकर 71,770.91 के लेवल पर खुला जबकि निफ्टी ने 137.60 अंक (0.64%) की तेजी के साथ 21,650.60 के लेवल पर कारोबार की शुरुआत की. NSE पर बजाज ऑटो, विप्रो, इंफोसिस, टाटा मोटर्स और एलटीआईमाइंडट्री टॉप गेनर्स में शामिल रहे.
सेंसेक्स में 500 अंकों से अधिक तेजी दर्ज
इसके बाद भी शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी रहा. सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर सेंसेक्स 501.49 अंकों (0.70%) की तेजी के साथ 71,856.71 के लेवल पर पहुंचकर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी में भी 157.15 अंक (0.73% ) की तेजी देखी गई और यह 21,670.15 पर लेवल पर कारोबार करता नजर आया.
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में तेजी
आज शेयर बाजार में तेजी के चलते सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. जिसमें आईटी सेक्टर में 1.5 प्रतिशत और कैपिटल गुड्स सेक्टर में 1 प्रतिशत की तेजी देखी जा रही है. वहीं, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.
कल निवेशकों को लगभग 2.91 लाख करोड़ रुपये का नुकसान
बीते दिन वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 670.93 अंक यानी 0.93 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,355.22 अंक पर बंद हुआ था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 197.80 अंक यानी 0.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,513 अंक पर बंद हुआ. बीएसई सेंसेक्स में 671 अंक की गिरावट के कारण सोमवार को निवेशकों को लगभग 2.91 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था.
इसके साथ बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप 2,91,756.23 करोड़ रुपये घटकर 3,66,40,965.08 करोड़ रुपये रहा.
विदेशी निवेशकों ने की 16.03 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की खरीद
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक यानी एफआईआई(FII) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे. उन्होंने सोमवार को 16.03 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं