विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2024

Stock Market Today: शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा

Stock Market Today: अंतिम कोराबारी घंटे में सेंसेक्स 900 अंकों से अधिक की तेजी के साथ 72,720.96 पर और निफ्टी भी लगभग 300 अंकों की तेजी के साथ 21,928.25 पहुंच गया है.

Stock Market Today: शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा
Stock Market Updates: आज बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.
नई दिल्ली:

Stock Market Today: शेयर बाजार में आज में तेजी देखी जा रही है. आज सेंसेक्स 427 अंक बढ़कर 72,148 पर और निफ्टी 21,735 पर खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंकों की उछाल के साथ 72000 स्‍तर को पार कर गया. जबकि निफ्टी 21,700 के लेवल को क्रॉस कर गया. इसके बाद भी शेयर बाजार में तेजी जारी रही.

अंतिम कोराबारी घंटे में सेंसेक्स 900 अंकों से अधिक की तेजी के साथ 72,720.96 के अपने नए ऑल टाइम हाई पर जा पहुंचा. जबकि निफ्टी ने भी लगभग 300 अंकों की तेजी के साथ 21,928.25 का नया रिकॉर्ड हाई लेवल छू लिया. इस तरह दोनों बेचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी अपने 52 वीक हाई लेवल पर पहुंच चुके हैं.

इन शेयरों में तेज उछाल
सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस के शेयर में छह प्रतिशत से अधिक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर में करीब चार प्रतिशत का उछाल आया. वहीं, विप्रो, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में भी तेजी आई. जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड, नेस्ले, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टाइटन के शेयर नुकसान में रहे.

इंफोसिस के शेयर तिमाही के नतीजे के बाद 6 फीसदी उछले
देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी इन्फोसिस तीसरी तिमाही के नतीजे के बाद आज 6 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. सुबह 9 बजकर 52 मिनट पर इन्फोसिस का शेयर 99.45 अंक (6.66%) की बढ़त के साथ 1,593.65 के लेवल पर कारोबार करता नजर आया.

तीसरी तिमाही में इन्फोसिस का नेट प्रॉफिट 7.3% घटा
चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में इन्फोसिस का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट  7.3 प्रतिशत घटकर 6,106 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी ने 6,586 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. इन्फोसिस ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि तीसरी तिमाही में उसकी ऑपरेटिंग इनकम 1.3 प्रतिशत बढ़कर 38,821 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 38,318 करोड़ रुपये थी.

वहीं,  शुरुआती कारोबार में सेक्टोरल आधार पर देखें तो आज आईटी इंडेक्स 4% चढ़ा हैं. वहीं, पीएसयू बैंक और रियल्टी इंडेक्स में 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जबकि ऑटो, एफएमसीजी और हेल्थकेयइंडेक्स  बिकवाली देखी गई. आज बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.

विदेशी निवेशक ने कल 865 करोड़ रुपये के शेयर बेचे
बीते दिन बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 63.47 अंक की तेजी के साथ 71,721.18 अंक पर बंद हुआ था. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 28.50 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,647.20 अंक पर बंद हुआ था. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे. उन्होंने गुरुवार को 865 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com