विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 28, 2023

Stock Market Today: शेयर बाजार में शानदार बढ़त बरकरार, सेंसेक्स-निफ्टी ऑल टाईम हाई पर

Stock Market Open Today 28 December 2023: बता दें कि पिछले चार दिन में बीएसई सेंसेक्स में 1,532.12 अंक या 2.17 प्रतिशत की तेजी आई है. जबकि चार दिनों में बीएसई-सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप 11,11,599.28 करोड़ रुपये बढ़कर 3,61,31,598.15 करोड़ रुपये हो गया.

Read Time: 3 mins
Stock Market Today: शेयर बाजार में शानदार बढ़त बरकरार, सेंसेक्स-निफ्टी ऑल टाईम हाई पर
Stock Market Updates: शेयर बाजार की चार दिनों की तेजी में निवेशकों को 11.11 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ हुआ है.(फाइल फोटो)

Share Market Open Today: भारतीय शेयर बाजार में पिछले कई सत्रों से तेजी देखी जा रही है. वहीं, आज यानी 28 दिसंबर 2023 को भी शेयर बाजार में बढ़त का सिलसिला जारी है. वैश्विक बाजार के सकारात्मक रुख और विदेशी कोष के प्रवाह के बीच आज दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex)  और निफ्टी (Nifty) में रिकॉर्ड बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. इसके साथ ही सेंसेक्स-निफ्टी शुरुआती कारोबार में अपने ऑल टाई रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. आज सेंसेक्स करीब 260 अंकों की तेजी के साथ 72,262.67के लेवल पर और निफ्टी 50 अंकों से अधिक की तेजी के साथ 21,715.00 के लेवल पर खुला. हालांकि कुछ समय बाद ही दोनों इंडेक्स ने अपना नया रिकॉर्ड हाई बनाया.

सेंसेक्स-निफ्टी अपने 52-वीक हाई लेवल पर

सुबह 9 बजकर 33 मिनट पर सेंसेक्स 316.25 अंक (0.44%) की तेजी के साथ 72,354.68 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी 88.10 अंक (0.41%) की तेजी के साथ 21,742.85 पर टेड्र करता दिखा. इसके बाद भी शेयर बाजार में तेजी जारी है. सुबह 10 बजे को करीब  सेंसेक्स 72,406.75 और निफ्टी 21,759.05 के अपने 52-वीक हाई लेवल को छू लिया.

सेंसेक्स की कंपनियों में जेएसडब्ल्यू स्टील, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, नेस्ले और टाटा स्टील के शेयर लाभ में रहे. जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स और एक्सिस बैंक के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे.

बीते दिन शेयर बाजार रिकॉर्ड तेजी के साथ बंद

सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार को छलांग लगाते हुए अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ था. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बुधवार को 701.63 अंक या 0.98 प्रतिशत उछलकर 72,038.43 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 213.40 अंक यानी एक प्रतिशत चढ़कर 21,654.75 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ.

निवेशकों को 11.11 लाख करोड़ रुपये से अधिक का मुनाफा

बता दें कि पिछले चार दिन में बीएसई सेंसेक्स में 1,532.12 अंक या 2.17 प्रतिशत की तेजी आई है. जबकि चार दिनों में बीएसई-सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप 11,11,599.28 करोड़ रुपये बढ़कर 3,61,31,598.15 करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान निवेशकों को 11.11 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ हुआ है.

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 2,926.05 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे .
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
हाथरस हादसा : इधर सीएम योगी घायलों से मिलने पहुंचे, उधर अखिलेश यादव ने पूछ लिए तीखे सवाल
Stock Market Today: शेयर बाजार में शानदार बढ़त बरकरार, सेंसेक्स-निफ्टी ऑल टाईम हाई पर
2028 तक तैयार हो जाएगा भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन का रोबोटिक वर्जन : NDTV से बोले ISRO चीफ
Next Article
2028 तक तैयार हो जाएगा भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन का रोबोटिक वर्जन : NDTV से बोले ISRO चीफ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;