प्रधानमंत्री को मिले उपहारों की नीलामी में राम दरबार की प्रतिमा, स्वर्ण मंदिर का मॉडल शामिल

संस्कृति मंत्रालय के अनुसार, भगवान लक्ष्मी नारायण विट्ठल, देवी रूक्मिणी, अरणमूला कन्नडी, भगवान राम, सीता, लक्ष्मी और हनुमान की कांस्य प्रतिमा भी लोकप्रिय सामानों में शामिल हैं.

प्रधानमंत्री को मिले उपहारों की नीलामी में राम दरबार की प्रतिमा, स्वर्ण मंदिर का मॉडल शामिल

प्रधानमंत्री को मिले उपहारों और स्मृतिचिह्नों को ई-नीलामी के नवीनतम दौर में शामिल किया गया है.

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिये गए उपहारों और स्मृति चिह्नों की नीलामी के नवीनतम दौर में रामदरबार की प्रतिमा, अमृतसर के स्वर्णमंदिर का मॉडल, कामधेनु और यरूशलम की स्मारिका लोकप्रिय वस्तुओं में शामिल हैं. केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने सोमवार को यह जानकारी दी. यह नीलामी दो अक्टूबर को शुरू हुई थी, जो 31 अक्टूबर को समाप्त होगी.

संस्कृति राज्यमंत्री लेखी ने यहां राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय में पत्रकारों से बातचीत की तथा ई-नीलामी में शामिल वस्तुओं की सांस्कृतिक महत्ता पर प्रकाश डाला. उन्होंने लोगों से आगे आकर इस नीलामी में भाग लेने की अपील की.

मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि राम दरबार की प्रतिमा, अमृतसर के स्वर्णमंदिर का मॉडल, कामधेनु और यरूशलम की स्मारिका लोकप्रिय वस्तुओं में शामिल हैं, जिनके प्रति निविदाकर्ताओं में आकर्षण है.

संस्कृति मंत्रालय के अनुसार, भगवान लक्ष्मी नारायण विट्ठल, देवी रूक्मिणी, अरणमूला कन्नडी, भगवान राम, सीता, लक्ष्मी और हनुमान की कांस्य प्रतिमा भी लोकप्रिय सामानों में शामिल हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मोढेरा के सूर्य मंदिर, चितौड़गढ़ के विजय स्तंभ की प्रतिकृतियां, चंबा रूमाल, वाराणसी के घाट को दर्शाने वाली पेंटिंग उन 912 सामानों में शामिल हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री को मिले उपहारों और स्मृतिचिह्नों को ई-नीलामी के नवीनतम दौर में शामिल किया गया है.