विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2022

SSC घोटाला मामले में सीबीआई ने दिल्‍ली और कोलकाता में कई स्‍थानों पर की छापेमारी

इस मामले में सीबीआई ने 18 मई को  केस रजिस्टर किया था. मामले में संबंधित फर्मों पर रिकॉर्ड में हेरफेर करने आरोप है.

SSC घोटाला मामले में सीबीआई ने दिल्‍ली और कोलकाता में कई स्‍थानों पर की छापेमारी
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

केंद्रीय जांच ब्‍यूरो( CBI) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली और कोलकाता में 10 स्‍थानों पर छापेमारी की है. SSC घोटाला मामले में यह कार्रवाई की गई है. अभियान के तहत कई सॉफ्टवेयर फर्म के ऑफिस पर रेड की गई. गौरतलब है कि इस मामले में सीबीआई ने 18 मई को  केस रजिस्टर किया था. मामले में संबंधित फर्मों पर रिकॉर्ड में हेरफेर करने आरोप है.गौरतलब है कि इस घोटाले में बंगाल सरकार के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार किया जा चुका है.  23 जुलाई को की गई गिरफ्तारी के बाद से ईडी ने कोलकाता में अर्पिता मुखर्जी से जुड़े फ्लैट्स में छापेमारी की है जिसमें करोड़ों रुपये की नकदी बरामद की गई है.

जांच एजेंसियों का दावा है कि यह राशि शिक्षकों और अन्‍य कर्मचारियों की नियुक्ति से संबद्ध है जब टीएमसी नेता पार्थ चटर्जी 2016 में शिक्षा मंत्री थे. चटर्जी पिछले सप्‍ताह तक पश्चिम बंगाल सरकार में उद्योग मंत्री थे. चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर चौतरफा सियासी हमले शुरू हो गए थे और बाद में सीएम ममता बनर्जी ने चटर्जी को मंत्री पद से हटाने के साथ पार्टी से भी सस्‍पेंड कर दिया था.  तृणमूल कांग्रेस ने उन्हें पार्टी के महासचिव सहित सभी पदों से हटा दिया है.

* शराब घोटाले पर AAP के ख़िलाफ़ BJP ने जारी किया दूसरा स्टिंग VIDEO
* लखीमपुर खीरी केस : आरोपियों ने पहले लड़कियों से दोस्ती की और फिर रेप के बाद हत्या कर दी - पुलिस

महाराष्ट्र के अहमदनगर में लंपी वायरस का कहर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: