विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2016

पम्पोर में आतंकियों से मुठभेड़ जारी, सेना के कैप्टन सहित चार जवान शहीद, एक नागरिक की मौत

पम्पोर में आतंकियों से मुठभेड़ जारी, सेना के कैप्टन सहित चार जवान शहीद, एक नागरिक की मौत
कैप्टन पवन कुमार (फाइल फोटो)
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पम्पोर में एक सरकारी इमारत में छिपे उग्रवादियों के खिलाफ मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में एक कैप्टन सहित चार सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए हैं और एक अन्य नागरिक की मौत हुई है। वहीं 13 लोग इसमें घायल हुए हैं।

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने ‘इंटरप्रेन्योरशिप डवलपमेंट इन्स्टीट्यूट’ (ईडीआई) की इमारत में प्रवेश करने की कोशिश की तो वहां छिपे उग्रवादियों ने गोली चलाई जिससे कैप्टन पवन कुमार घायल हो गए। उन्होंने कहा कि घायल अधिकारी की बाद में मृत्यु हो गई।

उग्रवादियों ने दोपहर को सीआरपीएफ के एक काफिले पर गोलीबारी की थी, जिसमें बल के दो जवान शहीद हो गए थे और एक असैन्य व्यक्ति की मौत हो गई तथा नौ जवान घायल हो गए थे। बाद में उग्रवादी ईडीआई की इमारत में छिप गए।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि करीब 100 नागरिकों को सुरक्षा बलों ने ईडीआई की इमारत से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है, जिनमें संस्थान के कर्मी और छात्र शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com