नोएडा के एक कॉलेज में लड़कियों के हॉस्टल के वॉशरूम में कैमरा मिलने के बाद छात्राओं ने प्रदर्शन किया। कॉलेज प्रबंधन ने जांच का आदेश दिया है और अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
दिन में हॉस्टल के एक वॉशरूम में एक छात्रा ने स्पाई कैमरा देखा। उसने अपनी दो साथियों को इसकी जानकारी दी और उन्होंने मिलकर कॉलेज प्रबंधन से शिकायत की। संदेह होने पर दूसरे वॉशरूमों में भी देखा गया कि कैमरे तो नहीं लगे हैं।
कॉलेज प्रबंधन के अनुसार, कुछ दिन पहले लड़कियों ने पानी लीक होने की शिकायत की थी, जिसके बाद एक प्लंबर आया था। प्रबंधन को प्लंबर पर संदेह है।
पुलिस उपाधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने कहा, हमने स्पाई कैमरा जब्त कर लिया है। उसमें एक आईजीबी चिप थी, जिसे नष्ट कर दिया गया है। हम सीसीटीवी तस्वीरों के माध्यम से प्लंबर या वॉशरूम में कैमरा लगाने वाले अन्य किसी व्यक्ति को पहचानने का प्रयास कर रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं