
स्पाइसजेट (SpiceJet) अन्य एयरलाइन कंपनियों और बाहरी पक्षों से निवेश प्राप्त करने की संभावनाएं तलाश रही है. साथ ही एयरलाइन की योजना अपने बेड़े में सात और बोइंग विमान शामिल करने की है. स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने मंगलवार को यह बात कही. उन्होंने कहा कि हमारी दिसंबर तक अपने बेड़े में सात और बोइंग विमानों को शामिल करने की योजना है. हाल के दिनों में स्पाइसजेट की कई उड़ानें तकनीकी गड़बड़ी से प्रभावित हुई थीं. इसके बाद नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयरलाइन के खिलाफ कार्रवाई भी की थी.
अजय सिंह ने कहा कि एयरलाइन अपने समक्ष आ रहे दबावों को दूर करने के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हम एयरलाइन को इन मुश्किलों से बाहर निकालने के लिए विभिन्न विकल्प तलाश रहे हैं. इसके लिए हम सरकार समर्थित योजना ईसीएलजीएस, बोइंग से नए विमान प्राप्त करने और एसएलबी प्रक्रिया के जरिये धन जुटाने के प्रयास में हैं. सिंह ने यह भी कहा कि स्पाइसजेट अन्य एयरलाइंस और बाहरी पक्षों से निवेश प्राप्त करने की संभावनाएं तलाश रही है. अधिक ब्योरा नहीं देते हुए उन्होंने कहा कि एयरलाइन मजबूती से टिके रहने के लिए हरसंभव कदम उठाएगी.
* AAP का दावा - 'ऑपरेशन लोटस' का सबूत मौजूद, BJP ने कहा - AAP कार्यकर्ताओं ने ही किया फ़ोन
* BJP MLA हैदराबाद में गिरफ़्तार, पैगम्बर को लेकर टिप्पणी पर हुआ था विवाद
* शिवसेना बनाम शिवसेना केस संविधान पीठ को भेजा गया, SC के 3 जजों की बेंच का बड़ा फैसला
लखीमपुर में गुंडाराज है, चलाएंगे लखीमपुर मुक्ति अभियान : राकेश टिकैत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं