मुंबई में एक दिल दहला देने वाले हादसे में 39 वर्षीय आदमी और उसके 11 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है. पुलिस ने बताया कि सोमवार को मुंबई के लालबाग इलाके में एक तेज रफ्तार में आ रही गाड़ी ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी थी और हादसे में दोनों की मौत हो गई.
अधिकारी ने बताया कि आदमी की पत्नी और बच्ची भी दोपहिया वाहन पर सवार थे और इस हादसे में उन्हें चोट पहुंची है. यह घटना रविवार की शाम को हुई थी.
उन्होंने बताया कि ड्राइवर से गाड़ी का कंट्रोल खो गया था, जिसके कारण उसने पहले रोड के डिवाइडर में गाड़ी को ठोका और फिर वो दो-पहिया वाहन से टकरा गया, जिसपर वो कपल और उनके दोनों बच्चे सवार थे.
उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया और कालाचौकी पुलिस स्टेशन में कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं