पठानकोट:
पठानकोट एयरबेस आतंकी हमले से पहले आतंकियों द्वारा अगवा किए गए एसपी सलविंदर सिंह ने NDTV से बातचीत की। उन्होंने आतंकियों से मिलीभगत के आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कि मुझ पर आतंकियों से मिले होने के सरासर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने कई और अहम सवालों के जवाब भी दिए।
NDTV से एसपी सलविंदर सिंह की बातचीत के मुख्य अंश...
NDTV से एसपी सलविंदर सिंह की बातचीत के मुख्य अंश...
- जिस समय मुझे अगवा किया गया, मैं निहत्था था।
- मैं धार्मिक जगह गया था, इसलिए मेरे पास गन नहीं थी।
- मुझे आतंकियों ने बंधक बना लिया था।
- मेरे फोन से आतंकियों ने पाकिस्तान कॉल की।
- मेरे पास दो मोबाइल थे, आतंकियों ने दोनों छीन लिए।
- आतंकी एके-47 से लैस थे और उर्दू-हिंदी बोल रहे थे।
- उनके हमले को देख समझा कि वो आतंकी हैं।
- पहले उन्हें लगा कि मैं एसपी नहीं हूं।
- बाद में पता लगने पर आतंकी मुझे मारने के लिए वापस आए।
- आतंकियों ने मेरे हाथ पीछे बांध दिए थे। मेरी आंख और मुंह पर पट्टी बांध दी थी।
- 4-5 की संख्या में थे आतंकवादी।
- आतंकियों ने मुझे एक आम आदमी समझकर छोड़ दिया।
- आतंकियों को मेरे गनमैन के फोन से पता चल गया कि यह कोई अफसर है।
- आतंकवादियों ने हमें धमकी दी थी कि अगर चार बजे तक यहां से हिले तो इसका अंजाम बुरा होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पठानकोट एयरबेस हमला, सलविंदर सिंह, आतंकी, पाकिस्तान, Pathankot, Salwinder Singh, Terrorist, Pakistan