विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2023

बिग बी का फ़र्जी वीडियो वायरल करने को लेकर सोनी TV ने की साइबर सेल में शिकायत

माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट X (अतीत में ट्विटर) पर सोनी TV ने लिखा उन्हें 'कौन बनेगा करोड़पति' के एक अनधिकृत क्लिप के बारे में चेताया गया है, जो उनके कार्यक्रम के होस्ट (बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन) के वॉयस-ओवर को मनगढ़ंत तरीके से ओवर-लैप करता है, और विकृत सामग्री प्रस्तुत करता है.

बिग बी का फ़र्जी वीडियो वायरल करने को लेकर सोनी TV ने की साइबर सेल में शिकायत
नई दिल्ली:

मनोरंजन सैटेलाइट चैनल सोनी TV ने अपने शो 'कौन बनेगा करोड़पति' की एक फ़र्ज़ी क्लिप वायरल करने को लेकर साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज करवाई है, और इसकी जानकारी चैनल ने खुद एक बयान जारी कर दी है.

माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट X (अतीत में ट्विटर) पर सोनी TV ने लिखा उन्हें 'कौन बनेगा करोड़पति' के एक अनधिकृत क्लिप के बारे में चेताया गया है, जो उनके कार्यक्रम के होस्ट (बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन) के वॉयस-ओवर को मनगढ़ंत तरीके से ओवर-लैप करता है, और विकृत सामग्री प्रस्तुत करता है.

चैनल ने बयान में कहा, "हमारे लिए शो की ईमानदारी और हमारे दर्शकों के भरोसे को कायम रखना सर्वोपरि है, और हम इस मामले को साइबर क्राइम सेल में भेज रहे हैं... हम ऐसी गलत सूचनाओं की कड़ी निंदा करते हैं, अपने दर्शकों से सतर्क रहने और असत्यापित सामग्री साझा करने से बचने का आग्रह करते हैं..."

दरअसल, उक्त फ़र्ज़ी वीडियो को कांग्रेस के एक नेता ने X पर पोस्ट किया था, जो पहली नज़र में कतई 'कौन बनेगा करोड़पति' जैसा ही लग रहा था, लेकिन जैसे ही वीडियो में होस्ट सवाल करना शुरू करते हैं, आवाज़ बदल जाना महसूस किया जा सकता है. दरअसल, जो वीडियो KBC के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 20 जनवरी, 2023 को पोस्ट किया गया था, उसी में छेड़छाड़ कर यह फ़र्ज़ी वीडियो तैयार किया गया, जिसे वायरल किया जा रहा है.

इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मुताबिक, फ़र्ज़ी वीडियो क्लिप में मध्य प्रदेश के जो प्रतियोगी भूपेंद्र चौधरी नज़र आ रहे हैं, उन्होंने खुद भी कहा है कि वीडियो पूरी तरह फ़र्ज़ी है. इसके अलावा, BJP का भी कहना है कि फ़र्ज़ी वीडियो में जो सवाल पूछा गया था, वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की छवि को धूमिल करने की कोशिश थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com