कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के करीबी नेताओं में शुमार किए जाने वाले अहमद पटेल ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर मंगलवार सुबह किए ट्वीट में साफ लिखा, "नमाज़ का बेहद ज़रूरी हिस्सा है अज़ान... आधुनिक तकनीक के इस ज़माने में... लाउडस्पीकर (ज़रूरी हिस्सा) नहीं हैं..."
Azaan is an essential ingredient for Namaz. In today's day of modern technology, loudspeakers aren't
— Ahmed Patel (@ahmedpatel) April 18, 2017
गौरतलब है कि सोनू निगम ने सोमवार सुबह एक के बाद एक चार ट्वीट किए थे, जिनमें उन्होंने मस्जिदों में रोज़ सुबह होने वाली अज़ान को शोर बताया और कहा कि उसकी की वजह से उनकी नींद खराब होती है...
सोनू निगम का विवादों से पुराना नाता, पढ़ें पुरानी कंट्रोवर्सीज़
सोनू निगम ने किया 'अजान' पर ट्वीट, लेकिन ट्विटर पर गुस्से का शिकार बने सोनू सूद
सोनू निगम ने ट्विटर पर छेड़ी 'अज़ान' और 'धर्म' पर बहस, लिखा - 'गुंडागर्दी है बस'
----- ----- ----- ----- ----- ----- -----
हालांकि सोनू निगम ने यह भी साफ कहा था कि उन्हें मंदिरों और गुरुद्वारों द्वारा भी तेज आवाज़ों में गाने बजाकर लोगों को उठाना भी पसंद नहीं... सोनू ने लिखा था कि अपने धर्म को मनवाने के लिए ही इन मंदिरों, मस्जिदों के संचालक ऐसा करते हैं, जिसे उन्होंने 'गुंडागर्दी' बताया था...
God bless everyone. I'm not a Muslim and I have to be woken up by the Azaan in the morning. When will this forced religiousness end in India
— Sonu Nigam (@sonunigam) April 16, 2017
And by the way Mohammed did not have electricity when he made Islam.. Why do I have to have this cacophony after Edison?
— Sonu Nigam (@sonunigam) April 17, 2017
I don't believe in any temple or gurudwara using electricity To wake up people who don't follow the religion . Why then..? Honest? True?
— Sonu Nigam (@sonunigam) April 17, 2017
Gundagardi hai bus...
— Sonu Nigam (@sonunigam) April 17, 2017
बस, फिर क्या था... इसके बाद ट्विटर पर सोनू निगम की जमकर आलोचना होने लगी, और चौतरफा वार किए जाने लगे...
@sonunigam I respect u for ur singing.But, looks like you r seeking publicity like Abhijeet now by making controversial statements. Shame.
— Maya (@IamMayaSharma) April 17, 2017
लेकिन कुछ-एक लोगों ने सोनू की बात को जायज़ भी ठहराया था, और कहा कि सभी धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जाना गलत है...
Sonu Nigam has raised a valid point, loudspeakers should not be used at mosque, temple , gurudwara and other places.
— Shailesh Jha (वंचित) (@HindustaniTweet) April 17, 2017
गौरतलब है कि हिन्दी फिल्म जगत के सबसे चर्चित और लोकप्रिय गायकों में शुमार किए जाने वाले सोनू निगम इससे पहले भी कई बार अलग-अलग तरह के विवादों में घिर चुके हैं... वैसे, हाल ही में उन्होंने टीवी रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 9' को जज किया और मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के एल्बम 'क्रिकेट वाली बीट' में भी काम किया है...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं