विज्ञापन
This Article is From May 10, 2023

सोनिया गांधी ने हुबली की रैली में कभी नहीं किया कर्नाटक की 'संप्रभुता' शब्द का इस्तेमाल: कांग्रेस

कांग्रेस ने अपने पोस्ट में सोनिया गांधी के भाषण की कॉपी और यू-ट्यूब वीडियो का लिंक शेयर करते हुए स्वीकार किया है कि 6 मई को हुबली की रैली में सोनिया गांधी ने संप्रभुता शब्द का इस्तेमाल नहीं किया.

6 मई को हुबली में सोनिया गांधी की रैली हुई थी.

नई दिल्ली:

कांग्रेस की पूर्व चेयरपर्सन सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने कर्नाटक (Karnataka Assembly Elections 2023) की एक रैली में कभी भी 'संप्रभुता' शब्द का इस्तेमाल नहीं किया था. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में संप्रभुता को लेकर मचे राजनीतिक विवाद के बीच कांग्रेस ने बुधवार ये बात स्वीकार की. इससे समझा जा सकता है कि कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से सोनिया गांधी के बयान को गलत तरीके से रखा गया था. इस गलती ने एक बड़ा राजनीतिक विवाद पैदा कर दिया. बीजेपी ने चुनाव आयोग में शिकायत भी कर दी थी. जिसके बाद चुनाव आयोग ने कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को नोटिस भेज कर उनसे जवाब मांगा था.

कांग्रेस ने बुधवार को ट्वीट किया, "सोनिया गांधी ने 6 मई 2023 को कर्नाटक के हुबली में अपने भाषण में कभी संप्रभुता शब्द का इस्तेमाल नहीं किया." कांग्रेस ने अपने पोस्ट में सोनिया गांधी के भाषण की कॉपी और यू-ट्यूब वीडियो का लिंक भी शेयर किया है.

कांग्रेस ने किया था ये ट्वीट
6 मई को हुबली में सोनिया गांधी की रैली हुई थी. रैली खत्म होने के बाद कांग्रेस पार्टी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ट्वीट किया- "6.5 करोड़ कर्नाटक वासियों को कांग्रेस पार्लियामेंट्री पार्टी (CPP) चेयरपर्सन सोनिया गांधी का स्ट्रॉन्ग मैसेज. कांग्रेस कर्नाटक की साख, संप्रभुता और अखंडता पर कभी आंच नहीं आने देगी." कांग्रेस ने अपने हैंडल से ये ट्वीट डिलीट कर दिया है.

बीजेपी डेलीगेशन ने चुनाव आयोग में की थी शिकायत
इसी बयान पर बीजेपी का एक शिष्टमंडल केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, जितेंद्र सिंह और पार्टी नेता अनिल बलूनी के नेतृत्व में सोमवार को चुनाव आयोग से मिला. बीजेपी नेताओं ने सोनिया गांधी पर कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने संप्रभुता की बात बोलकर देश के संविधान का अपमान किया है. हमने चुनाव आयोग से उनके खिलाफ FIR दर्ज करने का निर्देश देने की मांग की है.

पीएम मोदी ने भी कसे थे तंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कांग्रेस के इस ट्वीट पर रविवार को मैसूरु के नंजनगुड़ की रैली में कहा- "इस चुनाव में अब कांग्रेस के शाही परिवार ने कहा है कि वो कर्नाटक की संप्रभुता की रक्षा करना चाहते हैं. कर्नाटक की sovereignty यानी कर्नाटक की संप्रभुता. जब कोई देश आजाद हो जाता है तो उसे संप्रभु राष्ट्र कहते हैं. इसका मतलब है कि कांग्रेस खुलकर कर्नाटक को भारत से अलग करने की वकालत कर रही है. टुकड़े-टुकड़े गैंग की बीमारी कांग्रेस में इतनी ऊपर तक पहुंच जाएगी, मैंने सोचा नहीं था."

इसके बाद चुनाव आयोग ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से इस ट्वीट पर स्पष्टीकरण मांगा था. चुनाव आयोग ने कहा, "आपसे सोशल मीडिया पोस्ट के संबंध में स्पष्ट करने और सुधार के उपाय करने का अनुरोध किया जाता है, जिसके लिए सोनिया गांधी को जिम्मेदार ठहराया गया है. अब बुधवार को कांग्रेस ने जवाब दिया है.

ये भी पढ़ें:-

"कर्नाटक की संप्रभुता" विवाद: EC ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को भेजा नोटिस, मांगा जवाब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com