विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2013

सोनिया गांधी को अस्पताल से मिली छुट्टी, डॉक्टर बोले, चिंता की बात नहीं

बीमार सोनिया का संसद से बाहर निकलते हुए फोटो

नई दिल्ली: लोकसभा में जिस वक्त खाद्य सुरक्षा बिल पास हो रहा था उस वक्त इस बिल के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाने वाली कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी खुद मौजूद नहीं रह सकीं।अचानक तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें अस्पताल जाना पड़ा।

डॉक्टरों के मुताबिक, सोनिया को दवाई से रिएक्शन हुआ था। दरअसल, सोमवार को लोकसभा में करीब 8.10 पर जब खाद्य सुरक्षा बिल पर बहस हो रही थी, उसी वक्त सोनिया गांधी को सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत हुई, जिसके तुरंत बाद राहुल गांधी उन्हें सदन से लेकर एम्स पहुंचे, जहां उन्हें एम्स के कार्डियो न्यूरो सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। डॉक्टरों ने बोला है कि चिंता की बात नहीं है।

लेकिन लोकसभा में सोमवार दोपहर 2 बजे इस बिल पर बहस शुरू हुई थी तो सोनिया ने इसमें कांग्रेस की तरफ से सबसे पहले हस्तक्षेप किया। सोनिया ने तकनीकी ब्यौरों की जगह बिल की ऐतिहासिक जरूरत समझाने की कोशिश की। साढ़े पांच घंटे की बहस के बाद बिल पर वोटिंग शुरू हुई और इसे पास घोषित कर दिया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
PM मोदी जन्मदिन विशेष: जब नरेंद्र मोदी ने मां से नजदीकियों और अपने बचपन को याद कर सबको कर दिया था भावुक
सोनिया गांधी को अस्पताल से मिली छुट्टी, डॉक्टर बोले, चिंता की बात नहीं
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Next Article
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com