
कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी (फाइल फोटो)
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को रविवार को दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी को दमे और बुखार की शिकायत थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सूत्रों ने बताया कि उनके बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी भी अस्पताल में उनके साथ हैं.
सूत्रों के अनुसार अस्पताल ने कहा है कि यह रुटीन चेकअप है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष को रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी कुछ जांच की जाएगी. सोनिया के एक विश्वस्त सहयोगी ने बताया कि संभवत: उन्हें पेट में दर्द की शिकायत थी. गौरतलब है कि शनिवार को लोकसभा में आम बजट के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष संसद में अनुपस्थित थीं.