विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2023

सोनिया गांधी की बिगड़ी तबीयत, चेस्ट इन्फेक्शन की वजह से अस्पताल में कराया गया भर्ती, हालत स्थिर

गंगाराम अस्पताल ने सोनिया गांधी के स्वास्थ्य को लेकर एक बयान भी जारी किया है. अस्पताल ने अपने बयान में कहा है कि सोनिया गांधी को ये दिक्कत लंबे समय से है. और वो एक रूटीन चेकअप के लिए भर्ती हुई हैं.

सोनिया गांधी की बिगड़ी तबीयत, चेस्ट इन्फेक्शन की वजह से अस्पताल में कराया गया भर्ती, हालत स्थिर
सीने में दिक्कत के बाद सोनिया गांधी अस्पताल में भर्ती
नई दिल्ली:

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्षा सोनिया गांधी को चेस्ट इन्फेक्शन की शिकायत के बाद दिल्ली के  सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें शनिवार शाम को एडमिट कराया गया है. गंगाराम अस्पताल के डॉक्टरों की विशेष टीम उनके स्वास्थ पर नजर बनाए हुए है. डॉक्टरों के अनुसार अभी तक उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.

गंगाराम अस्पताल ने सोनिया गांधी के स्वास्थ्य को लेकर एक बयान भी जारी किया है. अस्पताल ने अपने बयान में कहा है कि सोनिया गांधी को ये दिक्कत लंबे समय से है. और वो एक रूटीन चेकअप के लिए भर्ती हुई हैं. बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब सोनिया गांधी को स्वास्थ्य की दिक्कतों की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले इसी साल तीन मार्च को भी सोनिया गांधी को बुखार की वजह से गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस दौरान चेस्ट मेडिसिन के डॉक्टर अरूप बसु और उनकी टीम ने सोनिया गांधी का इलाज किया था. उस दौरान उनके कुछ जांच भी किए गए थे.

उस दौरान अस्पताल की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया था कि कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी को बुखार के कारण सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है. सोनिया गांधी को बुखार के चलते दो मार्च को ‘चेस्ट मेडिसीन' विभाग के प्रमुख डॉक्टर अरूप बसु और उनकी टीम की निगरानी में भर्ती कराया गया. बुलेटिन में कहा गया है, "सोनिया गांधी चिकित्सकों की निगरानी में हैं और उनकी जांच की जा रही है. उनकी हालत स्थिर है."

वहीं, इससे पहले इस साल जनवरी में भी सोनिया गांधी को वायरल इंफेक्‍शन की शिकायत के बाद अस्‍पताल में भर्ती कराना पड़ा था. ऐसे में राहुल गांधी को भी भारत जोड़ो यात्रा बीच में छोड़कर मां का हाल जानने के लिए आना पड़ा था. इस दौरान उन्‍हें लगभग एक सप्‍ताह तक अस्‍पताल में रहना पड़ा था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
सोनिया गांधी की बिगड़ी तबीयत, चेस्ट इन्फेक्शन की वजह से अस्पताल में कराया गया भर्ती, हालत स्थिर
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com