- कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी को गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनकी तबीयत खराब थी
- सोनिया गांधी की स्वास्थ्य स्थिति को लेकर अस्पताल की ओर से हेल्थ बुलेटिन जारी कर दिया गया है
- अस्पताल में भर्ती होने से पहले सोनिया गांधी की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब बनी हुई थी
सोनिया गांधी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हुईं हैं. बीते कुछ दिनों से सोनिया गांधी की तबीयत खराब चल रही थी, इसलिए बीती रात उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल के चेयरमैन डॉ. अजय स्वरूप के अनुसार, सोनिया गांधी को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. जांच में पता चला कि दिल्ली की ठंड और प्रदूषण के कारण उनका ब्रॉन्कियल अस्थमा हल्का बढ़ गया है.
डॉक्टर ने क्या कुछ बताया
इसके साथ ही डॉ. स्वरूप ने बताया कि एहतियातन कांग्रेस नेता सोनिया गांधी अस्पताल में भर्ती किया गया है. फिलहाल उनकी स्थिति पूरी तरह स्थिर है और वह इलाज पर अच्छी प्रतिक्रिया दे रही हैं. उन्हें एंटीबायोटिक्स और अन्य सपोर्टिव दवाएं दी जा रही हैं. डिस्चार्ज का फैसला डॉक्टरों की टीम उनकी क्लिनिकल प्रोग्रेस के आधार पर करेगी. फिलहाल ऐसी संभावना है कि उन्हें एक-दो दिन में छुट्टी मिल सकती है.
काफी समय से है खांसी की दिक्कत
सूत्रों के अनुसार उनकी हालत ठीक है और उन्हें छाती रोग विशेषज्ञ की निगरानी में रखा गया है. अस्पताल के एक सूत्र ने ‘पीटीआई' को बताया कि नियमित जांच के तहत उन्हें भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस नेता को काफी समय से खांसी की समस्या है और वह समय-समय पर खासकर शहर में प्रदूषण के कारण जांच के लिए आती रहती हैं. सूत्र ने बताया कि सोनिया गांधी को सोमवार शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोनिया गांधी ने दिसंबर 2025 में ही अपना 79वां जन्मदिन मनाया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं