केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रीजीजू ने बीबीसी के कार्यालयों में आयकर सर्वेक्षण की आलोचना करने वालों पर निशाना साधते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि कुछ लोग विदेशी समाचार प्रतिष्ठानों पर भरोसा करते हैं लेकिन भारतीय जांच एजेंसियों पर नहीं.
भारत में बीबीसी के कार्यालयों में आयकर सर्वेक्षण पर नाराजगी को अनुपयुक्त बताने वाले प्रसार भारती के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी शशि शेखर वेम्पति की राय साझा करते हुए रीजीजू ने कहा, 'उम्मीद के अनुरूप, वही ईको-सिस्टम नाराज हो गया.'
Expectedly, the same Eco-system got outraged! These people trust Foreign News Agencies but they won't trust Indian Agencies. They swear by BBC but they won't believe Indian Courts. They'll even abuse Supreme Court if one adverse Judgement is passed.https://t.co/SVUXwmqKRw
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) February 16, 2023
रीजीजू ने ट्वीट किया, 'ये लोग विदेशी समाचार एजेंसियों पर भरोसा करते हैं, लेकिन वे भारतीय एजेंसियों पर भरोसा नहीं करेंगे. वे बीबीसी की कसम खाते हैं, लेकिन वे भारतीय अदालतों पर विश्वास नहीं करेंगे. अगर कोई प्रतिकूल फैसला सुनाया गया, तो वे उच्चतम न्यायालय को भी गाली देंगे.'
पिछले दो दिनों में, भारत के आयकर अधिकारियों ने कथित कर अपवंचना की जांच के तहत दिल्ली और मुंबई में बीबीसी के कार्यालयों में सर्वेक्षण अभियान चलाया.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं