विज्ञापन
This Article is From May 21, 2015

दिल्ली के चुनिंदा मेट्रो स्टेशन बनेंगे वाईफाई जोन

दिल्ली के चुनिंदा मेट्रो स्टेशन बनेंगे वाईफाई जोन
फाइल फोटो
नई दिल्ली: राजीव चौक और केंद्रीय सचिवालय जैसे चुने हुए दिल्ली मेट्रो स्टेशनों को जल्द ही वाईफोन जोन बनाया जाएगा। यह बात बुधवार को एक अधिकारी ने कही।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, शुरू में पांच मेट्रो स्टेशनों - राजीव चौक, कश्मीरी गेट, विश्वविद्यालय, केंद्रीय सचिवालय और हौज खास को सेवा के लिए चुना गया है। दिल्ली मेट्रो और रेल टेल कारपोरेशन ऑफ इंडिया के बीच बुधवार को एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद यह घोषणा की गई।

बयान में कहा गया है, 'एमओयू के मुताबिक, अगले सात महीने में उपकरण स्थापित किए जा सकते हैं।' बयान के मुताबिक, 'दिल्ली मेट्रो अपने स्टेशनों और रेलगाड़ियों में वाईफाई आधारित इंटरनेट सेवा देने की संभावना तलाश कर रही है। यह एमओयू इस दिशा में पहला कदम है।'

बयान में कहा गया है कि रेल टेल जरूरी सर्वेक्षण करेगी, उपकरण स्थापित करेगी और स्थापित अवसंरचना का रखरखाव करेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मैट्रो स्टेशन, राजीव चौक, केंद्रीय सचिवालय, वाईफोन जोन, Metro Station, Central Secritariat Metro Station, WI-FI ZONE, Rajeev Chowk Metro Station
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com