
Travel: क्नॉट प्लेस के ऊपर जितनी दुनिया चलती है उतनी ही दुनिया क्नॉट प्लेस (Connaught Place) के नीचे चलती है. दिल्ली के दिल में बसा है CP का राजीव चौक मेट्रो स्टेशन. यह अंडरग्राउंड यानी जमीन के नीचे बना मेट्रो स्टेशन है और दिल्ली के सबसे भीड़भाड़ वाले मेट्रो स्टेशनों में से एक है. यहां से ब्लू लाइन और येलो लाइन मेट्रो चलती है. राजीव चौक मेट्रो स्ट्रेशन (Rajiv Chowk Metro Station) की शुरुआत साल 2005 में हूई थी. इस स्टेशन का एरिया 39,503 स्क्वैयर फीट तक फैला हुआ है. हर दिन 2 लाख के करीब यात्री इस मेट्रो से यात्रा करते हैं. राजीव चौक मेट्रो स्टेशन की बनावट बेहद खास और स्ट्रेटजिक तरीके से बनाई गई है. लेकिन, क्या आप जानते हैं इस मेट्रो स्टेशन के ठीक ऊपर क्नॉट प्लेस का कौनसा हिस्सा है?
राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के ठीक ऊपर कौनसा हिस्सा है
राजीव चौक मेट्रो के ठीक ऊपर क्नॉट प्लेस का सेंट्रल पार्क (Central Park) स्थित है. पार्क के ऊपर जहां लोग घूमते-फिरते हैं वहीं पार्क के ठीक नीचे राजीव चौक मेट्रो स्टेशन की भीड़ चलती है. मेट्रो स्टेशन से एग्जिट की तरफ बढ़ते हुए आपको बेहद ऊंची छत और छत से लगी हुई जालीदार खिड़की नजर आएगी. इस जालीदार खिड़की को इसलिए बनाया गया था ताकि मेट्रो स्टेशन के अंदर ज्यादा से ज्यादा प्राकृतिक रोशनी आ सके. सेंट्रल पार्क के ऊपर यह जाली नजर आती है. तो अगली बार जब भी आप सेंट्रल पार्क जाएं तो इस जाली को जरूर नॉटिस करें. सेंट्रल पार्क में बने स्टेज की सीढ़ियों के ठीक नीचे राजीव चौक मेट्रो स्टेशन का वो हिस्सा है जिसकी छत अंडाकार शेप में बनी है.
राजीव चौक मेट्रो स्टेशन को कैसे मिला उसका नामराजीव चौक मेट्रो स्टेशन का नाम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर रखा गया है. मेट्रो स्टेशन को दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानी (DMRC) ऑपरेट करता है. इस मेट्रो स्टेशन के गेट सुबह 6 बजे खुल जाते हैं और रात 11 बजे बंद होते हैं. यहां 4 पेलटफॉर्म हैं और 8 एग्जिट गेट्स हैं.
क्या-क्या कर सकते हैं क्नॉट प्लेस मेंसेंट्रल दिल्ली का हब माना जाता है क्नॉट प्लेस. कॉलेज स्टुडेंट्स के अलावा फैमिली को लेकर या अपने पार्टनर को लेकर भी यहां बहुत से लोग आते हैं. वहीं, आस-पास कई सरकारी और प्राइवेट ऑफिस होने के चलते यहां ढेरों कर्मचारी नजर आ जाते हैं. यहां शॉपिंग के लिए कई ऑप्शंस हैं, एक से बढ़कर एक कैफे हैं, बुक स्टोर हैं, क्लब और लाउंज हैं. साथ ही, सेंट्रल पार्क में जाकर शांत वक्त बिताया जा सकता है. राजीव चौक के आस-पास ही अग्रसेन की बाओली जैसा टूरिस्ट अट्रैक्शन भी हैं. वहीं, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से उतरकर कुछ ही दूरी पर स्थित हनुमान मंदिर में लोग दूर-दूर से दर्शन करने आते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं