प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:
कोलकाता में हुई एक जवान की मौत की वजह को लेकर सस्पेंस अभी भी कायम है. कुछ लोग मौत की वजह निपाह वायरस को बता रहे हैं. आशंका जताई जा रही है कि इस जवान की मौत इसी वायरस की वजह से हुई है. हालांकि अभी इस मामले में जांच चल रही है. एक रक्षा अधिकारी ने बुधवार को बताया कि अस्पताल प्रशासन ने मृतक जवान के शरीर से कई नमूने लेकर उसे जांच के लिए पुणे भेज दिया है. इस जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि क्या जवान की मौत की वजह से निपाह वायरस ही है या नहीं.
यह भी पढ़ें: केरल में निपाह वायरस से एक और व्यक्ति की मौत, मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हुई
गौरतलब है कि कोलकाता के फोर्ट विलियम में तैनात सोनू प्रसाद एक महीने की छुट्टी पर केरल स्थित अपने घर गए थे. 13 मई को घर से लौटने के बाद से ही उनकी तबीयत ठीक नहीं थी. सोनू की बिगड़ती की हालत को देखते हुए ही उन्हें बाद में कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
VIDEO: निपाह वायरस का बढ़ा खतरा.
ध्यान हो कि बीते कुछ समय से केरल के कई इलाकों में कई लोग निपाह वायरस की चपेट में आ चुके हैं. कुछ लोगों की तो इस वजह से मौत भी हुई थी. ऐसे में अब सोनू की मौत किस वजह से हुई इसकी जांच के लिए उनके शरीर से कुछ नमूने जांच के लिए भेजा गया है. (इनपुट भाषा से)
यह भी पढ़ें: केरल में निपाह वायरस से एक और व्यक्ति की मौत, मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हुई
गौरतलब है कि कोलकाता के फोर्ट विलियम में तैनात सोनू प्रसाद एक महीने की छुट्टी पर केरल स्थित अपने घर गए थे. 13 मई को घर से लौटने के बाद से ही उनकी तबीयत ठीक नहीं थी. सोनू की बिगड़ती की हालत को देखते हुए ही उन्हें बाद में कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
VIDEO: निपाह वायरस का बढ़ा खतरा.
ध्यान हो कि बीते कुछ समय से केरल के कई इलाकों में कई लोग निपाह वायरस की चपेट में आ चुके हैं. कुछ लोगों की तो इस वजह से मौत भी हुई थी. ऐसे में अब सोनू की मौत किस वजह से हुई इसकी जांच के लिए उनके शरीर से कुछ नमूने जांच के लिए भेजा गया है. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं