विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2024

स्‍मृति ईरानी और राहुल गांधी सोमवार को अमेठी में होंगे, जानिए कितनी है आमना-सामना होने की संभावना

2019 के बाद यह शायद दूसरी बार होगा जब दोनों नेता एक ही वक्‍त पर अमेठी में होंगे. विधानसभा चुनावों से पहले विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए फरवरी 2022 में एक ही समय पर शहर में थे. 

स्‍मृति ईरानी और राहुल गांधी सोमवार को अमेठी में होंगे, जानिए कितनी है आमना-सामना होने की संभावना
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चार दिन अमेठी में रहेंगी. (फाइल)
अमेठी (उप्र) :

केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी (Smriti Irani) और भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा पर निकले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सोमवार को एक बार फिर अमेठी में एक साथ मौजूद होंगे. ईरानी 19 फरवरी से अमेठी के चार दिवसीय दौरे पर आ रही हैं और संयोग से उसी दिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी अपनी यात्रा पर अमेठी पहुंच रहे हैं. ईरानी अपने भाषणों में अमेठी से पूर्व सांसद राहुल गांधी और नेहरू-गांधी परिवार की खुलकर आलोचना करती रही हैं. ईरानी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को हराया था. स्‍मृति ईरानी से पहले राहुल गांधी ने 15 सालों तक अमेठी का प्रतिनिधित्‍व किया था.

2019 के बाद यह शायद दूसरी बार होगा जब दोनों नेता एक ही वक्‍त पर अमेठी में होंगे. विधानसभा चुनावों से पहले विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए फरवरी 2022 में एक ही समय पर शहर में थे. 

22 फरवरी को गृह प्रवेश कार्यक्रम 

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि सांसद स्मृति ईरानी चार दिन अमेठी में रहेंगी. उनके मुताबिक इस दौरान गांवों में वह जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुनेंगी तथा 22 फरवरी को अपने गृह प्रवेश कार्यक्रम में मौजूद रहेंगी एवं पूजा-अर्चना करेंगी.

कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा भी कल ही अमेठी पहुंच रही है. राहुल गांधी अमेठी में रोड शो और जनसभा करेंगे. 

शहर में राहुल गांधी तो गांवों में स्‍मृति ईरानी

हालांकि दोनों का आमना-सामना होने की संभावना बहुत कम है,  क्योंकि राहुल गांधी जहां अमेठी में रोड शो और जनसभा करेंगे, वहीं स्मृति ईरानी गांवों में जन संवाद कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी. 

ये भी पढ़ें :

* "स्‍मृति ईरानी को अपना राजनीतिक चश्मा उतार देना चाहिए": तृणमूल कांग्रेस का केंद्रीय मंत्री पर पलटवार
* "TMC के गुंडे लड़कियां उठा रहे..." : संदेशखाली हिंसा को लेकर स्मृति ईरानी का ममता सरकार पर आरोप
* जब राहुल गांधी के 'सारथी' बने तेजस्वी यादव : बिहार के सासाराम में कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
HIBOX ऐप स्कैम: एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को दिल्ली पुलिस का नोटिस, समझिए पूरा मामला
स्‍मृति ईरानी और राहुल गांधी सोमवार को अमेठी में होंगे, जानिए कितनी है आमना-सामना होने की संभावना
अभिनेता गोविंदा के पैर में खुद की पिस्तौल से लगी गोली, जानें कैसे हुआ हादसा, अस्पताल में भर्ती
Next Article
अभिनेता गोविंदा के पैर में खुद की पिस्तौल से लगी गोली, जानें कैसे हुआ हादसा, अस्पताल में भर्ती
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com