नई दिल्ली:
मोबाइल फोन पर क्लिक किए गए एक वीडियो में दक्षिणी दिल्ली के साकेत इलाके में बने लोकप्रिय मॉल सेलेक्ट सिटीवॉक में गुरुवार को धुआं उठता दिखाई दिया।
इसके बाद, सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल के ट्विटर एकाउंट पर एक बयान जारी किया गया, "प्रिय ग्राहकों, एक कैफे में धुआं उठने की मामूली घटना हुई है... सेलेक्ट सिटीवॉक अब भी पूरी तरह चालू है... आपका इंतज़ार है... #GoShopping..."
सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में काम करने वाले कुछ लोगों ने बताया कि कुछ समय के लिए लोगों को मॉल से बाहर निकाला गया था। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल, Select CityWalk Mall, दिल्ली के मॉल, मॉल में आग, मॉल में धुआं, Smoke At Delhi Mall, Smoke At Saket Mall