ये हैं प्रोफेसर कलबुर्गी के संदिग्ध हत्यारे
बेंगलुरु:
प्रख्यात कन्नड़ विद्वान एवं शोधकर्ता एम एम कलबुर्गी की हत्या में कर्नाटक पुलिस ने दो कथित हत्यारों के स्केच जारी किए हैं।
हम्पी विश्वविद्यालय के पूर्व वाइस चांसलर 77 वर्षीय कलबुर्गी की 30 अगस्त को अज्ञात व्यक्तियों ने यहां उनके आवास के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी।
सीआईडी ने शुरू की मामले की जांच
उधर सीआईडी ने कलबुर्गी की हत्या की घटना की जांच शुरू कर दी है। सीआईडी इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इस हत्या के पीछे प्रगतिशील विचारकों को समाप्त करने की कोई व्यापक साजिश है।
हुबली-धारवाड़ पुलिस आयुक्त पांडुरंग राणे ने बताया, ‘अब हमारे पास मामला नहीं रह गया है। इसे सीआईडी को सौंप दिया गया। सीआईडी ने जांच शुरू कर दी है।’ कर्नाटक सरकार ने मामले को सीबीआई को सौंपने का निर्णय किया था। लेकिन जब तक केन्द्रीय एजेंसी इस मामले को अपने हाथ में नहीं लेती सीआईडी घटना की जांच करेगी।
राणे ने कहा कि सीआईडी दल का नेतृत्व कर रहे पुलिस अधीक्षक डी.सी. राजप्पा ने कलबुर्गी के घर का मुआयना किया और मामले के प्रारंभिक सुराग तलाशने के लिए उनके परिजन से बातचीत की।
राजप्पा से संपर्क किए जाने पर उन्होंने जांच पर रोशनी डालने से यह कहकर इंकार कर दिया, ‘मैं जांच में व्यस्त हूं।’ राणे ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस 31 अगस्त को धारवाड़ आयी थी ताकि अंधविश्वास के विरुद्ध काम करने वाले नरेन्द्र दाभोलकर एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोविन्द पानसरे के संभावित हत्यारों के रेखाचित्र और उनसे संबंधित जानकारियों का आदान प्रदान किया जा सके।
(साथ में इनपुट एजेंसी से भी)
हम्पी विश्वविद्यालय के पूर्व वाइस चांसलर 77 वर्षीय कलबुर्गी की 30 अगस्त को अज्ञात व्यक्तियों ने यहां उनके आवास के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी।
सीआईडी ने शुरू की मामले की जांच
उधर सीआईडी ने कलबुर्गी की हत्या की घटना की जांच शुरू कर दी है। सीआईडी इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इस हत्या के पीछे प्रगतिशील विचारकों को समाप्त करने की कोई व्यापक साजिश है।
हुबली-धारवाड़ पुलिस आयुक्त पांडुरंग राणे ने बताया, ‘अब हमारे पास मामला नहीं रह गया है। इसे सीआईडी को सौंप दिया गया। सीआईडी ने जांच शुरू कर दी है।’ कर्नाटक सरकार ने मामले को सीबीआई को सौंपने का निर्णय किया था। लेकिन जब तक केन्द्रीय एजेंसी इस मामले को अपने हाथ में नहीं लेती सीआईडी घटना की जांच करेगी।
राणे ने कहा कि सीआईडी दल का नेतृत्व कर रहे पुलिस अधीक्षक डी.सी. राजप्पा ने कलबुर्गी के घर का मुआयना किया और मामले के प्रारंभिक सुराग तलाशने के लिए उनके परिजन से बातचीत की।
राजप्पा से संपर्क किए जाने पर उन्होंने जांच पर रोशनी डालने से यह कहकर इंकार कर दिया, ‘मैं जांच में व्यस्त हूं।’ राणे ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस 31 अगस्त को धारवाड़ आयी थी ताकि अंधविश्वास के विरुद्ध काम करने वाले नरेन्द्र दाभोलकर एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोविन्द पानसरे के संभावित हत्यारों के रेखाचित्र और उनसे संबंधित जानकारियों का आदान प्रदान किया जा सके।
(साथ में इनपुट एजेंसी से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
प्रोफेसर कलबुर्गी, कलबुर्गी हत्या, कर्नाटक पुलिस, संदिग्ध हत्यारे, सीआईडी जांच, MM Kalburgi's Murder Case, Sketches Of 2 Suspects Released, Karnataka Police, CID Investigation