विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2014

गाजियाबाद में पैसों की उगाही के आरोप में छह पुलिसकर्मी निलंबित

गाजियाबाद:

उत्तर प्रदेश में पुलिस बल में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई के तहत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) द्वारा किए गए औचक निरीक्षण में उन पुलिसकर्मियों को कथित रूप से पैसों की उगाही करते पाया गया था।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एसएसपी धर्मेंद्र सिंह ने रविवार सुबह छह पुलिसकर्मियों को अवैध गतिविधियों में शामिल पाकर उन्हें निलंबित कर दिया।

उन्होंने कहा कि एसएसपी और साहिबाबाद थाने के एसएचओ हरदयाल यादव ने शनिवार रात साहिबाबाद क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया और उन्होंने पुलिसकर्मियों को ट्रक चालकों तथा अन्य से पैसों की उगाही करते पाया।

उन्होंने कहा कि एसएसपी ने सादे कपड़ों में औचक निरीक्षण किया। अधिकारी ने बताया कि एसएसपी ने छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच के लिए विभागीय जांच भी शुरू की गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पुलिसकर्मी सस्पेंड, घूसखोर पुलिसवाले, गाजियाबाद, Policemen Suspended, Cops Suspended, Ghaziabad