उत्तर प्रदेश के रायबरेली में देसी शराब पीने से छह लोगों की मौत हो गई. यह शराब बीती शाम सरकारी लाइसेंस वाली दुकान से मिली थी. गांव के एक समारोह में यह शराब पी गई थी. यूपी पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. पुलिस अभी छापेमारी कर रही है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई की मुताबिक, मामला रायबरेली जिले के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर गांव का है. साथ ही जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के हवाले से लिखा है कि पहाड़पुर गांव में मंगलवार को कोई कार्यक्रम था जिसमें कुछ लोगों ने शराब का सेवन किया था. उसके बाद कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई.
साथ ही श्रीवास्तव ने बताया कि शराब पीकर बीमार पड़े कुछ लोगों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही हमारे वरिष्ठ प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच की जा रही है. जिलाधिकारी ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं