भोपाल:
जबलपुर में हुए चर्च पर हमले के मामले में छह लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। इससे पहले ईसाई संगठनों ने कहा था कि अगर कोई गिरफ़्तारी नहीं होती है तो वे प्रदर्शन करेंगे, जिसके बाद आज छह गिरफ़्तारियां हुईं।
चर्च पर शुक्रवार की रात को हमला हुआ था, जब यहां 200 आदिवासी मौजूद थे। हमले का आरोप तथाकथित हिंदू संगठन के कुछ लोगों पर लगा। हिंदू संगठनों का कहना है कि इन लोगों को जबरन धर्म परिवर्तन के लिए यहां लाया गया था, जबकि चर्च प्रशासन का कहना है कि ये लोग पहले से ही ईसाई थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं