विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2012

एसआईटी ने इतालवी पोत से हथियार जब्त किए

विशेष जांच दल (एसआईटी) ने इतालवी व्यापारिक पोत इनरिका लेक्सी की तलाशी के दौरान कई हथियार जब्त किए हैं।

एसआईटी की ओर से यह तलाशी उन दो इतालवी नौसैनिकों द्वारा प्रयुक्त हथियारों की खोज के लिए ली गई जिन्होंने कथित रूप से दो भारतीय मछुआरों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

पुलिस सूत्रों ने कहा, ‘हमने कई हथियार जब्त किए हैं तथा बैलिस्टिक जांच के बाद हम इस्तेमाल किए गए हथियार का पता लगा लेंगे।’

सूत्रों ने यह जानकारी तब दी जब रोम से सुबह पहुंचे दो बैलिस्टिक विशेषज्ञों सहित 10 सदस्यीय इतालवी प्रतिनिधिमंडल की मौजूदगी में तलाशी अभियान चलाया गया।

इस तलाशी अभियान के दौरान इतालवी महावाणिज्य दूत गियांपाओलो कुतिलो अपने देश के बैलिस्टिक विशेषज्ञों मेजर फ्लेबुस लुका और मेजर फ्रैतिनी पाओलो के साथ मौजूद थे।

केरल पुलिस की एसआईटी ने यह तलाशी अभियान करीब दोपहर में शुरू किया। इस दौरान फोरेंसिक और फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ भी पोत पर मौजूद थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एसआईटी, इतालवी पोत, SIT, हथियार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com