Pune:
सोनोग्राफी मशीनों के इस्तेमाल पर नजर रख रही कानून प्रवर्तन एजेंसियों की मदद करने के लिए एक उपकरण को पेश किया गया है, जो देश में कन्या भ्रूण हत्या की बढ़ती घटनाओं को रोकने का एक कारगर उपाय साबित हो सकता है। इस उपकरण को बनाने वाले विजनइंडिया सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट्स के प्रबंध निदेशक सुनील उमरानी के अनुसार, साइलेंट ऑब्जर्वर नाम के इस उपकरण से एजेंसियों को गर्भपूर्व और प्रसवपूर्ण नैदानिक तकनीकों (विनियमनों और निवारण) अधिनियम के तहत कार्रवाई के लिए विश्लेषणात्मक रिपोर्ट भी मुहैया कराएगा। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 15 साल से अधिक समय से चले आ रहे इस अधिनियम के बावजूद इसके प्रावधानों के प्रभावी कार्यान्वयन की कमी के कारण कन्या लिंग दर कम होती जा रही है। इसके पीछे सचल स्कैनिंग मशीनें, मामलों की जानकारी नहीं देना, अल्ट्रासोनोग्राफी की परीक्षण रिपोर्टों का भंडारण नहीं करना आदि कारण शामिल हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कन्या भ्रूण हत्या, साइलेंट ऑब्जर्वर