विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2024

सिक्किम : खाई में वाहन गिरने से बड़ा हादसा, सेना के 4 जवानों की मौत

सिक्किम में सेना का वाहन सड़क से फिसलकर खाई में 700 से 800 फीट नीचे गिर गया. हादसा दलोपचंद दारा के पास वर्टिकल वीर में हुआ. यह सिल्क रूट के नाम से मशहूर रेनॉक रोंगली हाईवे के पास पड़ता है.

सिक्किम : खाई में वाहन गिरने से बड़ा हादसा, सेना के 4 जवानों की मौत
गंगटोक:

सिक्किम में गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ. पाकयोंग जिले में सेना का एक वाहन खाई में गिर गया. हादसे में 4 जवानों की मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब सेना का वाहन पश्चिम बंगाल के पेडोंग से सिक्किम के पाकयोंग जिले में सिल्क रूट से ज़ुलुक जा रहा था.

रिपोर्ट के मुताबिक, सेना का वाहन सड़क से फिसलकर खाई में 700 से 800 फीट नीचे गिर गया. हादसा दलोपचंद दारा के पास वर्टिकल वीर में हुआ. यह सिल्क रूट के नाम से मशहूर रेनॉक रोंगली हाईवे के पास पड़ता है.

Latest and Breaking News on NDTV

मृतकों में मध्य प्रदेश के रहने वाले ड्राइवर प्रदीप पटेल, मणिपुर के रहने वाले क्राफ्टमैन डब्लू पीटर, हरियाणा के रहने वाले नायक गुरसेव सिंह और तमिलनाडु के रहने वाले सूबेदार के थंगापंडी शामिल हैं. ड्राइवर समेत सभी जवान पश्चिम बंगाल के बिनागुड़ी से एनरूट मिशन कमांड यूनिट के थे. 

इस हादसे को लेकर अभी तक भारतीय सेना की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना के वाहन पर आतंकी हमले की जांच करेगी NIA, पांच जवान हुए हैं शहीद

मणिपुर में प्रदर्शनकारियों का जोरदार हंगामा, भीड़ को हटाने के लिए सेना की हवाई फायरिंग

आतंकवादियों ने पिछले महीने से बदला पैटर्न? जानें कठुआ में कैसे हुआ हमला और अब क्या हैं हालात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com