विज्ञापन
This Article is From May 29, 2022

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाले की हत्या : CM भगवंत मान ने की शांति की अपील, कार्रवाई का दिया भरोसा

पंजाबी गायक और कांग्रेस के नेता सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है (फाइल फोटो).

नई दिल्ली:

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने हत्यारों को नहीं बख्शे जाने का आश्वासन दिया है. भगवंत मान ने कहा है कि ''सिद्धू मूसेवाला की जघन्य हत्या से मैं स्तब्ध और गहरा दुखी हूं. इस वारदात में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. मेरी संवेदना और प्रार्थनाएं उनके परिवार और दुनिया भर में उनके प्रशंसकों के साथ हैं. मैं सभी से शांत रहने की अपील करता हूं.''

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोगों से शांत रहने की अपील की है. 

मूसेवाला की आज शाम को उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई जब वह अपने गांव में अपने दोस्तों से मिलने जा रहे थे. यह घटना भगवंत मान सरकार द्वारा वीआईपी को सुरक्षा कम करने की ताजा कवायद के एक दिन बाद हुई. उन्हें पहले चार सशस्त्र कर्मियों की सुरक्षा प्राप्त थी. अब उसे दो सशस्त्र गार्डों की सुरक्षा दी जा रही थी. 

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि सिद्धू मूसेवाला का कत्ल बेहद दुःखद और स्तब्ध करने वाला है. मैंने अभी पंजाब के CM मान साहब से बात की. दोषियों को सख़्त से सख़्त सजा दिलवाई जाएगी. मेरी सबसे विनती है कि सब लोग हौसला रखें और शांति बनाए रखें. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.

पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है और अपराधियों को अब कानून का डर नहीं है.  घटना को "चौंकाने वाला" बताते हुए अमरिंदर सिंह ने कहा कि भगवंत मान सरकार "बुरी तरह विफल" हुई है और "पंजाब में कोई भी सुरक्षित नहीं है."

पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर ने ट्वीट किया, "सिद्धू मूसेवाला की निर्मम हत्या चौंकाने वाली है. शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना. पंजाब में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. अपराधियों को कानून का कोई डर नहीं है. 'आप' की पंजाब सरकार बुरी तरह विफल रही है. पंजाब में कोई भी सुरक्षित नहीं है!" 

जिस एसयूवी में 28 वर्षीय मूसेवाला यात्रा कर रहे थे उस पर गोलियों की बौछार की गई. वे अपनी सीट पर गिर पड़े थे और भारी खून बह रहा था. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पंजाबी गायक मूसेवाला पिछले साल दिसंबर में कांग्रेस में शामिल हुए थे. 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में सिद्धू मूसेवाला ने कांग्रेस के टिकट पर मानसा से चुनाव लड़ा था. उन्हें 'आप' के डॉक्टर विजय सिंगला ने हराया था.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया - ''होनहार कांग्रेस नेता और प्रतिभाशाली कलाकार सिद्धू मूसेवाला की हत्या से स्तब्ध और गहरा दुखी हूं. दुनिया भर से उनके चाहने वालों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.''
 

पंजाब के विपक्ष के नेता प्रताब बाजवा ने ट्वीट किया कि ''होनहार नौजवान सिद्धू मूसेवाला की हत्या पंजाब की कानून-व्यवस्था की पोल खोलती है. सीएम भगवंत मान को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि उनके पास गृह विभाग का प्रभार है. इस पर स्पष्टीकरण की जरूरत है कि किस आधार पर हमले से ठीक एक दिन पहले कल उनकी सुरक्षा वापस ले ली गई थी.''
 

शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिंरत कौर ने ट्वीट किया कि ''युवा गायक सिद्धू मूसेवाला की दिन दहाड़े हत्या के बारे में जानकर स्तब्ध हूं. उनकी सुरक्षा वापस लेने के तुरंत बाद उनकी हत्या आप सरकार पर सवाल उठाती है!''
 

गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि ''सरकार का अराजक हाथों में जाना किसी प्रदेश के लिए कितना घातक होता है, यह पंजाब ने आज एक बड़ी ही दुःखद घटना के साथ महसूस किया. कुछ दिन पूर्व एक अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी और आज मशहूर युवा कलाकार सिद्धू मूसेवाला की निर्मम हत्या महत्वपूर्ण सवाल खड़े कर रही है.''

वीआईपी सुरक्षा वापस लेने के अपने फैसले को लेकर भगवंत मान सरकार आलोचनाओं से घिर गई है. विपक्षी नेताओं ने तर्क दिया है कि वीआईपी की सुरक्षा कम करने से वे असुरक्षित हो गए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com