विज्ञापन

आज का भारत सारे जहां से अच्छा दिखता है... फेयरवेल के दौरान अंतरिक्ष से बोले शुभांशु शुक्ला

क्सिओम-4 मिशन के तहत शुभांशु शुक्ला के साथ तीन और अंतरिक्ष यात्री ISS गए थे. इन सभी का 14 दिन का यह टूर पूरा हो गया है. इस दौरान इन सभी अंतरिक्ष यात्रियों ने कई तरह के रिसर्च किए.

ISS से शुभांशु शुक्ला के फेयरवेल की तस्वीर आई सामने.

  • भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर अपने फेयरवेल में कहा कि आज का भारत स्पेस से गर्व से पूर्ण और निडर दिखता है.
  • एक्सिओम-4 मिशन के तहत शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों ने 14 दिन की यात्रा पूरी कर कई वैज्ञानिक शोध किए.
  • शुभांशु शुक्ला ने इस अद्भुत यात्रा के लिए नासा, एक्सिओम मिशन, भारत सरकार और देशवासियों का धन्यवाद व्यक्त किया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Shubhanshu Shukla ISS Farewell:  इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) गए भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने कहा कि आज का भारत सारे जहां से अच्छा दिखता है. रविवार को अंतरिक्ष स्टेशन पर आयोजित फेयरवेल में शुभांशु शुक्ला ने उक्त बातें कही. मालूम हो कि 15 जुलाई को शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से घरवापसी होगी. एक्सिओम-4 मिशन के तहत शुभांशु शुक्ला के साथ तीन और अंतरिक्ष यात्री ISS गए थे. इन सभी का 14 दिन का यह टूर पूरा हो गया है. इस दौरान इन सभी अंतरिक्ष यात्रियों ने कई तरह के रिसर्च किए. मालूम हो कि आईएसएस से अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने पीएम मोदी से भी बात की थी.

मेरी यह यात्रा अद्भुत रही, मुझे बहुत कुछ अनुभव मिलाः शुभांशु

अपने फेयरवेल में शुभांशु शुक्ला ने कहा कि यह एक अद्भुत यात्रा रही. उन्होंने इस यात्रा के लिए अपने साथियों के साथ-साथ नासा, एक्सिओम मिशन के साथ-साथ भारत सरकार और देशवासियों का धन्यवाद दिया. उन्होंने यह भी कहा कि इस यात्रा से मुझे बहुत कुछ अनुभव मिला. मैं यहां से बहुत कुछ लेकर जा रहा है. 

शुभांशु शुक्ला ने देशवासियों के लिए हिंदी में दिया संदेश

शुभांशु शुक्ला ने अपने फेयरवेल में हिंदी में दिए संदेश में कहा, कमाल की यात्रा रही है यह मेरी. अब मेरी यह यात्रा खत्म होने वाली है. लेकिन आपकी और मेरी यात्रा बहुत लंबी है. हमारी स्पेस मिशन की जो यात्रा है वो बहुत लंबी है और बहुत कठिन भी है. लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अगर हम निश्चय कर ले यह संभव है.  

शुभांशु शुक्ला ने कहा- आज का भारत स्पेस से गर्व से पूर्ण दिखता है

शुभांशु शुक्ला ने आगे कहा कि 41 साल पहले कोई भारतीय अतंरिक्ष में गए थे और उन्होंने हमें बताया था ऊपर से भारत कैसा लगता है. कहीं न कहीं हम सभी यह जानना चाहते हैं कि स्पेस से आज भारत कैसा दिखता है. मैं आपको बताता हूं. आज का भारत स्पेस से महत्वकांक्षी दिखता है, आज का भारत निडर दिखता है. आज का भारत कॉन्फिडेंट दिखता है. आज का भारत गर्व से पूर्ण दिखता है. और इन्हीं सब कारणों की वजह से मैं आपसे कहता हूं कि आज का भारत सारे जहां से अच्छा दिखता है. जल्द ही धरती पर मुलाकात करते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com