भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर अपने फेयरवेल में कहा कि आज का भारत स्पेस से गर्व से पूर्ण और निडर दिखता है. एक्सिओम-4 मिशन के तहत शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों ने 14 दिन की यात्रा पूरी कर कई वैज्ञानिक शोध किए. शुभांशु शुक्ला ने इस अद्भुत यात्रा के लिए नासा, एक्सिओम मिशन, भारत सरकार और देशवासियों का धन्यवाद व्यक्त किया.