विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2022

नया फ्रिज, अगरबत्‍ती और टीवी शो 'Dexter'....दिल्‍ली के सनसनीखेज मर्डर से जुड़ी खास बातें...

आरोपी आफताब ने बताया कि शादी करने को लेकर अक्सर श्रद्धा उस पर दबाव बनाती थी. इसी पर दोनों में झगड़ा होता था. बीते 18 मई को झगड़े के दौरान उसने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या कर दी.

नया फ्रिज, अगरबत्‍ती और टीवी शो 'Dexter'....दिल्‍ली के सनसनीखेज मर्डर से जुड़ी खास बातें...
आरोपी आफताब ने पूछताछ करने पर जो खुलासे किए वह काफी चौंकाने वाले थे.
नई दिल्ली:

दिल्ली में करीब 5 महीने पहले अपनी 26 वर्षीय लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की हत्या और फिर शव को गायब करने के  आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को पुलिस ने गिरफ्तार कर उस पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर उसकी शव के 35 टुकड़े किये थे और दिल्ली के अलग-अलग इलाके में फेंक दिए थे.

- वह रोज रात 2 बजे फ्लैट से निकलता था और 18 दिन तक शव के टुकड़ों को अलग-अलग जगहों पर जाकर फेंकता रहा. वह शव को रखने के लिए एक 300 लीटर का बड़ा फ्रिज खरीद कर लाया था. घर में शव की बदबू न फैले, इसलिए अगरबत्ती जलाता था.

- 8 नवंबर को श्रद्धा वाकर के पिता 59 साल के विकास मदान वाकर ने अपनी बेटी के अपहरण की एफआईआर दिल्ली के महरौली थाने में दर्ज कराई थी.

- पुलिस ने बीते शनिवार को आफताब को उसके फ्लैट से हिरासत में लिया है और कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने जो खुलासे किए वह काफी चौंकाने वाले थे.

- 26 साल की श्रद्धा वाकर मुंबई की एक मल्टीनेशनल कंपनी में कॉल सेंटर में काम करती थी. वहीं श्रद्धा की आफताब अमीन से मुलाक़ात हुई. फिर दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे और वे लिव-इन रिलेशन में रहने लगे.

- जब परिवार ने इस रिश्ते का विरोध किया तो श्रद्धा और आफताब अचानक मुम्बई को छोड़ महरौली के छतरपुर इलाके में रहने लगे.आफताब ने बताया कि शादी करने को लेकर अकसर श्रद्धा उस पर दबाव बनाती थी. इसी पर दोनों में झगड़ा होता था.

- बीते 18 मई को झगड़े के दौरान उसने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या कर दी. आरोपी 28 साल का है और मुम्बई का रहने वाला है. जांचकर्ताओं के अनुसार, अमेरिकन क्राइम शो 'Dexter' की तर्ज पर उसने इस जघन्‍य अपराध को अंजाम दिया.

- पुलिस ने कहा कि हमने शव के कुछ टुकड़े बरामद किए हैं, लेकिन अभी कह नहीं सकते कि वो इंसान की बॉडी का पार्ट है या नहीं. जिस हथियार से बॉडी को काटा गया है वो अभी बरामद नहीं हुआ है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: