विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2013

पश्चिम बंगाल : केंद्रीय मंत्री एएच खान चौधरी पर कथित तौर पर हमला

मालदा: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री एएच खान चौधरी पर पश्चिम बंगाल के मालदा जिला स्थित कलियाचक में कांग्रेस की एक रैली के दौरान हमला किया गया।

कांग्रेस सूत्रों ने दावा किया कि जादूपुर क्षेत्र में आयोजित इस रैली में कथित तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गोलियां चलाईं और बम फेंके। इस रैली में खान चौधरी जारी पंचायत चुनाव में पार्टी के जिला परिषद उम्मीदवार के समर्थन में आए थे।

सूत्रों ने कहा कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। खान चौधरी के सुरक्षाकर्मी उन्हें घटनास्थल से निकाल ले गए। बाद में कलियाचक पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई गई।

संपर्क किए जाने पर जिला मजिस्ट्रेट जी किरण कुमार ने कहा कि हमलावरों ने नारायणपुर में पार्टी बैठक स्थल के पास पटाखे फोड़े। इस रैली को खान चौधरी को संबोधित करना था। उन्होंने बताया कि इसमें कोई भी घायल नहीं हुआ। इस संबंध में ना तो पुलिस अधीक्षक और ना ही तृणमूल कांग्रेस से ही सम्पर्क हो सका।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com